Advertisment

वीके सिंह ने दिया संसद में जवाब, कहा- कुवैत में 15 भारतीयों की मौत की सजा उम्रकैद में हुई तब्दील

केंद्र सरकार ने बुधवार को संसद में इस बात की जानकारी दी है कि कुवैत सरकार ने 15 भारतीयों की मौत की सजा को उम्रकैद में तब्दील किया है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
वीके सिंह ने दिया संसद में जवाब, कहा- कुवैत में 15 भारतीयों की मौत की सजा उम्रकैद में हुई तब्दील

केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह (फाइल)

Advertisment

केंद्र सरकार ने बुधवार को संसद में इस बात की जानकारी दी है कि कुवैत सरकार ने 15 भारतीयों की मौत की सजा को उम्रकैद में तब्दील किया है।

विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह ने एक लिखित जवाब देते हुए कहा है कि अन्य 119 भारतीय कैदियों की सजा को कुवैत शाह ने एक आदेश जारी कर कम किया है।

हालांकि उनके स्टेटमेंट में समय की जानकारी नहीं दी गई है कि उनकी सजा कब खत्म हो रही है न ही दोषियों के बारे में कोई जानकारी दी गई है।

119 दोषियों में से 53 भारतीयों को उम्रकैद से सजा कम करके 20 साल की गई है। वहीं 22 को तुरंत ही छोड़ा जाएगा। इसके अलावा 18 की सजा को 75 फीसदी तक कम किया गया है। 25 भारतीयों की सजा को आधा किया गया है वहीं एक की सजा को एक चौथाई कम किया गया है।

और पढ़ें: हल्की बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, निफ्टी 10250 के पार, सेंसेक्स में 40 अंकों की बढ़त

सिंह ने कहा, 'भारत सरकार की मिडिल ईस्ट देशों से लगातार द्विपक्षीय वार्ता जारी है। हम उन भारतीयों का मुद्दा उठाते हैं जो कि उनकी जेलों में बंद हैं। हमने उनसे (देशों से) संवेदनात्मक रवैया रखने को कहा है।'

वहीं एक अन्य प्रश्न के जवाब में दूसरे विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर ने यरुशलम जाने वाले भारतीयों को सब्सिडी देने की प्रपोजल को मना किया है। उन्होंने कहा कि यरुशलम केवल जेउस के लिए नहीं बल्ककि मुस्लिम और ईसाईयों के लिए भी पवित्र शहर है।

और पढ़ें: ट्रंप के फैसले पर चीन के पलटवार से ट्रेड वार की औपचारिक शुरुआत, क्या संभल पाएगा बाजार !

Source : News Nation Bureau

central govt MJ Akbar Death Sentence Kuwait parliament VK Singh life imprisonment Lok Sabha Indians
Advertisment
Advertisment
Advertisment