logo-image

असम की 6 जातियों को मिलेगा अनुसूचित जाति का दर्जा: किरन रिजिजू

केंद्र सरकार ने असम में 6 जातियों को अनुसूचित जनजाति (एसटी कैटेगरी) में शामिल करने के लिए एक कमेटी गठित की है।

Updated on: 24 Apr 2017, 07:34 PM

नई दिल्ली:

केंद्र सरकार ने असम में 6 जातियों को अनुसूचित जनजाति (एसटी कैटेगरी) में शामिल करने के लिए एक कमेटी गठित की है। असम में मोरन, मुटॉक, ताई अहोम, कोच-राजबोंगशी, सुतीआ और टी ट्राइब्स को इसमें शामिल किया जाएगा। सरकार इस दिशा मे काम कर रही है।

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरन रिजिजू ने कहा कि हमने इस फैसले के पहले एक त्रिपक्षीय बैठक की थी। इस बैठक में 6 जातियों के प्रतिनिधी और असम सरकार के प्रतिनिधी भी मौजूद थे। यह बैठक नॉर्थ ब्लॉक में की गई थी।

रिजिजू ने कहा कि केंद्र सरकार ने जातियों के जनप्रतिनिधियों को पूर्ण आश्वासन दिया है कि जल्द ही उन्हें अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से अनुसूचित जाति (एसटी) में शामिल कर दिया जाएगा। सरकार ने इस काम को पूरा करने के लिए एक कमेटी गठित की है जो कि इस दिशा में काम कर रही है।

और पढ़ें: भाई का शव साइकिल पर ले जाता दिखा शख्स, सीएम सोनोवाल का है विधानसभा क्षेत्र

कमेटी सभी परिदृश्यों पर विचार कर इस आदेश को अमल में लाएगी। बता दें कि उल्फा का समर्थक दल भी इन 6 जातियों के लिए एसटी कैटेगरी की मांग कर रहा था।

और पढ़ें: असम में गायक जुबीन गर्ग को हिंदी गीत गाने से रोका, नाराज सिंगर ने छोड़ा स्‍टेज