New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/11/51-jitendra-singh5-24.jpg)
फाइल फोटो
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
फाइल फोटो
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह का कहना है कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म करना बहुत बड़ी उपलब्धि है. अब इसके बाद हमारा अगला एजेंडा पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) को भारत में शामिल करना है. उन्होंने कहा, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निरस्त करना पिछले 100 दिनों में सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा, ये केवल मेरा या मेरी पार्टी का सपना नहीं है बल्कि 1994 में पीवी नरसिंह राव के नेतृत्व वाली तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा संसद से सर्वसम्मति से पारित कराया गया संकल्प है.
#WATCH Union Min Jitendra Singh:Next agenda is retrieving parts (PoK) of Jammu&Kashmir & making it a part of India. It's not only my or my party’s commitment,but it's a part of unanimously passed resolution of Parliament in 1994 by Congress govt headed by PM Narasimha Rao (10.09) pic.twitter.com/jcpfNYyafN
— ANI (@ANI) September 10, 2019
इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्र विरोध गतिविधियों में शामिल होने वालों को चेतावनी देते हुए, अब कुछ भी गलत करने के बाद निकल नहीं पाएंगे. आपको इसके लिए कीमत चुकानी पड़ेगी.
यह भी पढ़ें: तय हो गई तारीख, 16 या 17 सितंबर को हो सकता है विक्रम लैंडर से संपर्क!
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के साथ ही पाकिस्तान बौखलाया घूम रहा है. दुनिया भर के देशों में वो भारत का दुष्प्रचार करने में जुटा हुआ है. लेकिन हर बार उसे मुंह की खानी पड़ी है. इस बारे में जब जितेंद्र सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा, कश्मीर पर दुनियाभर का रुख भारत के अनुकूल है. कश्मीर में आम आदमी केंद्र से मिलने वाले लाभों से खुश है.
यह भी पढ़ें: UNHRC में पाकिस्तान को भारत ने किया नंगा, कहा-आतंक को पनाह देने वाले न करें मानवाधिकारों की बात
कश्मीर में लगी पाबंदियों पर क्या बोले जितेंद्र सिंह?
इसके अलावा कश्मीर में लगी पाबंदियों पर बात करते हुए ऊधमपुर-कठुआ लोकसभा सीट से सांसद जितेंद्र सिंह ने कहा, घाटी में न तो बंद है और न ही कर्फ्यू है, बसस कुछ पाबंदिया लगी हुई हैं. वहां अगर कर्फ्यू होता तो लोगों को बाहर निकलने के लिए कर्फ्यू पास की जरूरत होती. लेकिन ऐसा नहीं है, घाटी में हालात सामान्य हो रहे हैं.
इसके साथ ही जितेंद्र सिंह ने ये भी कहा कि हम घाटी में इंटरनेट सेवा फिर शुरू करने के इच्छुक है. पिछले दिनों हमने इसके लिए एक प्रयोग भी किया था लेकिन सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो डाले गए जिसकी वजह से हमें दोबारा समीक्षा करनी पड़ी.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो