/newsnation/media/post_attachments/images/2021/10/23/untitled-15.jpg)
Waqf ( Photo Credit : FILE PIC)
देश भर में मौजूद वक्फ बोर्ड की ज़मीनों का बेहतर तरीक़े से इस्तेमाल करने के लिए अब वक़्फ़ सम्पत्तियों पर प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत स्कूल, कालेज, आईटीआई, स्किल डेवलपमेंट सेंटर, होस्टल और सद्भाव मंडपों का निर्माण किया जाएगा वक़्फ़ सम्पत्तियों की जीपीएस/जीआईएस मैपिंग युद्ध स्तर पर की जा रही है. ये काम जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा जिससे इन ज़मीनों की सुरक्षा और संरक्षण भी बेहतर तरीक़े से हो सकेगा और इन पर विकास कार्य भी तेजी से किए जा सकेंगे. राज्यों के विभिन्न वक्फ सेंटरों पर कॉमन सर्विस सेंटर बनाए जाएँगे. ये सेंटर शिक्षा, रोज़गार स्वरोज़गार से सम्बंधित सरकार की विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की सूचना भी प्रदान करेंगे. इससे महिलाओं को विशेष लाभ होगा.
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड ड्रग्स मामले में अनन्या पांडे के बाद कई और स्टार किड्स NCB के रडार पर
केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी ( Union Minister Mukhtar Abbas Naqvi ) ने ट्वीट कर बताया कि GPS मैपिंग के ज़रिए देश के दूर दराज इलाक़ों में वक्फ की इन ख़ाली पड़ी ज़मीनों की सुरक्षा और संरक्षण भी बेहतर तरीक़े से हो सकेगा और इन पर विकास कार्य भी तेजी से किए जा सकेंगे.
यह भी पढें :T20 World Cup: ये है Pakistan की प्लेइंग इलेवन, भारत से होगा मुकाबला
CWC will establish Common Service Centres in prominent waqf centres in different states. These centres will provide information & assistance regarding education, employment & self-employment, various welfare schemes & programmes. It will benefit the people especially women. pic.twitter.com/nSNeVsFA21
— Mukhtar Abbas Naqvi (@naqvimukhtar) October 23, 2021
केन्द्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी ( Union Minister Mukhtar Abbas Naqvi ) ने बताया कि राज्यों के विभिन्न वक्फ सेंटरों पर कॉमन सर्विस सेंटर ( common service center ) बनाए जाएँगे. ये सेंटर शिक्षा, रोजगार और स्वरोजगार ( Education, employment and self-employment ) से संबंधित सरकार की विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की सूचना भी स्थानीय लोगों को प्रदान करेंगे. केंद्र की योजनाओं ( Center's plans ) को स्थानीय लोगों तक पहुंचाने में भी ये जमीनें काम आएगी.
Source : Sayyed Aamir Husain