/newsnation/media/post_attachments/images/2021/07/27/govt-office-11.jpg)
अफसरों के काम का रिव्यू करेगी केंद्र सरकार( Photo Credit : न्यूज नेशन)
विकास को रफ्तार देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले दिनों केंद्रीय मंत्रियों के काम का रिव्यू किया. जिसके बाद कई मंत्रियों की कैबिनेट से छुट्टी हो गई. अब मोदी सरकार एक और अहम कदम उठाने जा रही है. केंद्र सरकार ने अंडर सेक्रेटरी स्तर के अधिकारियों के रिव्यू का आदेश दिया है. ये रिव्यू कम परफॉर्म करने वाले केंद्रीय कर्मचारियों (central government employees) और 50 साल से अधिक की उम्र पार कर चुके अधिकारियों का होगा. माना जा रहा है कि जिन अधिकारियों के काम से सरकार संतुष्ट नहीं होगी, उन पर एक्शन लिया जा सकता है.
यह भी पढ़ेंः असम-मिजोरम सीमा पर भड़की हिंसा, असम के 6 जवान शहीद, जानें क्या है विवाद की वजह?
हर स्तर की होगी जांच
जानकारी के मुताबिक सरकार इन अधिकारियों के प्रदर्शन को बारीकी से परखेगी. इस पूरे रिव्यू के दौरान अडंर सेक्रेटरी लेवल के पूरे रिकॉर्ड को गिना जाएगा. सरकार के मुताबिक, सर्विस रिकॉर्ड में अधिकारी को मिले टारगेट के अलावा फाइल क्लियर, पेपर सबमिट समेत अन्य चीज़ों को भी मापा जाएगा. इसमें उन अधिकारियों की छुट्टी से लेकर प्रॉपर्टी या ट्रांजेक्शन, सेहत आदि का भी ध्यान रखा जाएगा. हालांकि सरकार ऐसे लोगों को राहत देगी जिनके रिटायमेंट में साल भर का समय बचा है. ऐसे लोगों को समय से पहले रिटायर नहीं किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः महाकाल मंदिर में दर्शन को पहुंचे CM, टूटा कोरोना नियम...भगदड़ में कई घायल
पहले भी हुआ एक्शन
केंद्र सरकार इससे पहले टैक्स डिपार्टमेंट से जुड़े कई अधिकारियों को वक्त से पहले रिटायर कर चुकी है. जब उनकी खराब परफॉर्मेंस के कारण उन्हें हटाया गया था. जानकारी के मुताबिक इस रिव्यू के लिए शुरुआती निर्देश अगस्त 2020 में दिए गए थे. जिसमें कहा गया था कि क्या सरकारी अधिकारी को काम जारी रखना चाहिए या फिर पब्लिक इंटरेस्ट में जल्दी रिटायर हो जाना चाहिए. इसके लिए बकायदा एक फॉर्म तैयार किया गया है, जिसमें सभी प्वाइंट्स नोट किए जाने हैं. सभी डिपार्टमेंट, मंत्रालयों को पूरा डाटा और इनपुट मुहैया कराना होगा. हालांकि सरकार ऐसे लोगों को राहत देगी जिनके रिटायमेंट में साल भर का समय बचा है. ऐसे लोगों को समय से पहले रिटायर नहीं किया जाएगा.
HIGHLIGHTS
- अधिकारियों के कामकाज का रिव्यू करेगा केंद्र
- अंडर परफॉर्मर की हो सकती है जल्दी विदाई
- केंद्र सरकार पहले भी कर चुकी है कार्रवाई