केंद्र सरकार ने राम मंदिर के लिए जारी किया 'गजट', देखें पूरा नोटिफिकेशन

बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राम मंदिर के निर्माण के लिए ट्रस्ट बनाने की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुस्लिम पक्ष के लिए 5 एकड़ जमीन भी आवंटित कर दी है.

बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राम मंदिर के निर्माण के लिए ट्रस्ट बनाने की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुस्लिम पक्ष के लिए 5 एकड़ जमीन भी आवंटित कर दी है.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
केंद्र सरकार ने राम मंदिर के लिए जारी किया 'गजट', देखें पूरा नोटिफिकेशन

केंद्र सरकार द्वारा जारी किया गया गजट।( Photo Credit : फाइल फोटो)

बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राम मंदिर के निर्माण के लिए ट्रस्ट बनाने की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुस्लिम पक्ष के लिए 5 एकड़ जमीन भी आवंटित कर दी है. भारत सरकार ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए ट्रस्ट, 'श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र' की स्थापना से संबंधित गजट अधिसूचना जारी कर दी है.

Advertisment

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए नव गठित ट्रस्ट श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का कार्यालय दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में होगा. एक अधिसूचना में मंत्रालय ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के निर्देश के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार मस्जिद निर्माण के लिए सुन्नी वक्फ बोर्ड को पांच एकड़ भूमि के आवंटन का पत्र जारी कर चुकी है.

अधिसूचना में कहा गया है कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का पंजीकृत कार्यालय- आर-20, ग्रेटर कैलाश पार्ट-एक, नई दिल्ली-110048 है. इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा को बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राम मंदिर के निर्माण के लिए ट्रस्ट के गठन को अपनी मंजूरी दे दी है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ट्रस्ट में दलित समुदाय के एक सदस्य सहित 15 सदस्य होंगे.

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi Ram Temple Cm Yogi Adithyanath
      
Advertisment