कैबिनेट ने देश भर में 20 AIIMS स्थापित करने को मंजूरी दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को देश भर में 20 नए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की स्थापना की योजना को हरी झंडी दे दी है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
कैबिनेट ने देश भर में 20 AIIMS स्थापित करने को मंजूरी दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को देश भर में 20 नए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की स्थापना की योजना को हरी झंडी दे दी है, जिसमें से छह पहले ही स्थापित हो चुके हैं।

Advertisment

मंत्रिमंडल ने इसके साथ ही 73 मेडिकल कॉलेजों को भी अपग्रेड करने की योजना को मंजूरी दे दी।

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'यह निर्णय प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (पीएमएसएसवाई) के तहत लिया गया है, जिसके लिए 14,832 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है और इसकी मियाद 2020 तक बढ़ा दी गई है।'

उन्होंने कहा, 'पीएमएसएसवाई की मियाद बढ़ाने का निर्णय पूरे देश में स्वास्थ्य सेवा से जुड़े पेशेवरों और सुविधाओं की कमी को पूरा करने के लिए लिया गया है।'

एक अधिकारिक बयान के अनुसार, 'नए एम्स के निर्माण से न केवल स्वास्थ्य शिक्षा और प्रशिक्षण में सुधार आएगा, बल्कि क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा से जुड़े पेशेवरों की कमी को भी पूरा किया जा सकेगा। नए एम्स के निर्माण से प्रत्येक एम्स में विभिन्न पदों पर लगभग तीन हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।'

नए एम्स के निर्माण का पूरा खर्च केंद्र सरकार वहन करेगी। केंद्र सरकार इन संस्थाओं में संचालन और रखरखाव का खर्च भी वहन करेगी।

बयान के अनुसार, 'अपग्रेड कार्यक्रम के तहत सुपर स्पेशिएलटी ब्लॉक, ट्रॉमा सेंटर्स और अन्य का निर्माण कर स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे में सुधार किया जाएगा।'

मेडिकल उपकरणों और नई सुविधाओं की खरीद केंद्र व राज्य सरकारें साझा आधार पर करेंगी।

प्रसाद ने कहा, 'पीएमएसएसवाई योजना को अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के दौरान दूर-दराज के क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए शुरू किया गया था, क्योंकि दिल्ली स्थित एम्स के ऊपर सारा भार डालना उचित नहीं है। छह एम्स बनाने की योजना थी। लेकिन अगले 10 वर्षो में क्या होगा, यह सभी देखेंगे।'

और पढ़ें: अल्पसंख्यक कार्यक्रम का नाम बदलने को मंत्रिमंडल की मंजूरी

Source : IANS

Cabinet Modi Government Central Cabinet AIIMS
      
Advertisment