राफेल डील पर सही थी सरकार, सुप्रीम कोर्ट का फैसला सबूत- राजनाथ सिंह

पूर्व वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ का बयान भी सामने आए हैं उन्होंने कहा, पिछले साल दिसंबर में जब सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया था तो मैंने इस फैसले का स्वागत किया था जिसके बाद मुझपर राजनीति करने का आरोप लगाया गया जो कि अब गलत साबित हो गया है.

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
राफेल डील पर सही थी सरकार, सुप्रीम कोर्ट का फैसला सबूत- राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह( Photo Credit : फाइल फोटो)

राफेल मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं. सुप्रीम कोर्ट का आदेश इस बात का सबूत है कि सरकार का फैसला सही था. उन्होंने कहा, राफेल पर जमकर राजनीति की गई लेकिन अब खुद सुप्रीम कोर्ट ने सरकार के फैसले पर सहमति जता दी है.

Advertisment

वहीं इस मामले पर पूर्व वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ का बयान भी सामने आए हैं उन्होंने कहा, पिछले साल दिसंबर में जब सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया था तो मैंने इस फैसले का स्वागत किया था जिसके बाद मुझपर राजनीति करने का आरोप लगाया गया जो कि अब गलत साबित हो गया है.

यह भी पढ़ें: राफेल मामले पर रविशंकर प्रसाद का बयान- जिनके हाथ भ्रष्टाचार से रंगे हैं वो हम पर आरोप लगा रहे थे

उन्होंने कहा, अपने सशस्त्र बलों के हित को पीछे रखकर राजनीतिक लाभ पाने के लिए ऐसे मुद्दों को उठाना, मुझे लगता है कि यह सही नहीं है.

यह भी पढ़ें: शिवसेना को डराने और धमकाने की कोशिश न करे बीजेपी, नहीं करेंगे बर्दाश्त: संजय राउत

बता दें, सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बुधवार को राफेल डील (Rafale Deal) पर फैसला देते हुए विपक्षी नेताओं की ओर से दायर पुनर्विचार याचिका (REview Petition) को खारिज करते हुए मोदी सरकार (Modi Sarkar) को क्‍लीन चिट दे दी. चीफ जस्टिस रंजन गोगौई, जस्टिस एस.के कौल, जस्टिस के.एम. जोसेफ की बेंच ने राफेल डील पर फैसला सुनाया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा, अब राफेल डील पर सौदे की जांच नहीं होगी. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने पुनर्विचार याचिका खारिज कर दी. इसके साथ ही मोदी सरकार को राफेल डील पर क्लीन चिट (Clean Chit) मिल गई. साथ ही राफेल डील को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) के बयान पर उनकी माफी भी मंजूर कर ली. अब इस मामले में राहुल गांधी के खिलाफ अवमानना का केस नहीं रहेगा.

BS Dhanoa Supreme Court Rafale Deal rajnath-singh
      
Advertisment