logo-image

डाक सेवकों के लिए ख़ुशख़बरी, वेतन-भत्ता में 56 प्रतिशत का इज़ाफ़ा

ग्रामीण डाक सेवकों के वेतन और भत्ता बढ़ाने के प्रस्ताव पर वर्ष 2018-19 में अनुमानित 1,257.75 करोड़ रुपये खर्च होंगे और इससे 3.07 लाख ग्रामीण डाक सेवकों को लाभ मिलेगा।

Updated on: 06 Jun 2018, 06:02 PM

नई दिल्ली:

केंद्र सरकार ने देश के क़रीब 3.07 लाख़ ग्रामीण डाक सेवकों की सैलेरी में 56 प्रतिशत से ज़्यादा की बढ़ोतरी को मंज़ूरी देने की घोषणा की है।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को ग्रामीण डाक सेवकों (जीडीएस) के वेतन और भत्ते के पुनरीक्षण को मंजूरी दी।

बता दें कि ग्रामीण डाक सेवकों के वेतन और भत्ता बढ़ाने के प्रस्ताव पर वर्ष 2018-19 में अनुमानित 1,257.75 करोड़ रुपये खर्च होंगे और इससे 3.07 लाख ग्रामीण डाक सेवकों को लाभ मिलेगा।

मंत्रिमंडल के फैसले की जानकारी मीडिया को देते हुए दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि टीआरसीए की संरचना और स्लैब को तर्कसंगत बनाया गया है।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण डाक सेवकों को शाखा डाकपाल और सहायक शाखा डाकपाल की दो श्रेणियों में बांटा गया है। साथ ही, एक नया जोखिम व विपत्ति भत्ता शामिल किया गया है।

और पढ़ें- PM Modi ने दी गन्ना किसानों को राहत, किया पैकेज का ऐलान