logo-image

दार्जिलिंग से अर्धसैनिक बलों को हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंची सरकार

केंद्र सरकार ने बुधवार को समस्या ग्रस्त दार्जिलिंग से केंद्रीय बलों को हटाने की मांग के साथ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।

Updated on: 25 Oct 2017, 11:38 PM

नई दिल्ली:

केंद्र सरकार ने बुधवार को समस्या ग्रस्त दार्जिलिंग से केंद्रीय बलों को हटाने की मांग के साथ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। केंद्र सरकार ने पर्वतीय राज्य में तैनात केंद्रीय सुरक्षा बलों की 10-15 टुकड़ियों को वहां से हटाने के केंद्र के फैसले पर रोक लगाने वाले कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।

केंद्र सरकार के कानून अधिकारी, अधिवक्ता एस. वसीम अहमद कादरी द्वारा मामले की जल्द सुनवाई की मांग करने पर न्यायमूर्ति जे. चेलामेश्वर की अध्यक्षता वाली पीठ ने केंद्र सरकार की याचिका को शुक्रवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया।

कादरी ने अदालत को बताया कि केंद्र सरकार को जम्मू एवं कश्मीर और म्यांमार से सटी सीमा पर तैनानी के लिए दार्जलिंग से अपने सुरक्षा बलों को हटाने की जरूरत है।

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने पश्चिम बंगाल सरकार की याचिका पर केंद्र के आदेश पर रोक लगा दी थी।

और पढ़ेंः सरकार ने दार्जिलिंग से अर्धसैनिक बलों के 1,000 जवानों को हटाने के आदेश दिए