अचल कुमार ज्योति होंगे देश के नए मुख्य चुनाव आयुक्त, 6 जुलाई को संभालेंगे पद

केंद्र सरकार ने अचल कुमार ज्योति को देश का अगला मुख्य चुनाव आयुक्त घोषित किया है।

केंद्र सरकार ने अचल कुमार ज्योति को देश का अगला मुख्य चुनाव आयुक्त घोषित किया है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
अचल कुमार ज्योति होंगे देश के नए मुख्य चुनाव आयुक्त, 6 जुलाई को संभालेंगे पद

अगले मुख्य चुनाव आयुक्त अचल कुमार ज्योति (फाइल फोटो)

केंद्र सरकार ने अचल कुमार ज्योति को देश का अगला मुख्य चुनाव आयुक्त घोषित किया है। अचल कुमार ज्योति 6 जुलाई को अपना पद संभालेंगे।

Advertisment

64 साल के अचल कुमार ज्योति गुजरात के पूर्व प्रमुख सचिव रह चुके हैं और तीन सदस्यीय चुनाव  आयोग के सदस्य भी हैं। गुजरात काडर के अचल कुमार ज्योति 1975 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वो 2013 में रिटायर हुए थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब अचल ज्योति राज्य के मुख्य सचिव हुआ करते थे। उनका कार्यकाल एक साल का होगा।  

नियम के अनुसार चुनाव आयुक्त का कार्यकाल 6 साल का होता है, या फिर 65 साल की उम्र तक वो चुनाव आयुक्त रह सकते हैं। 

Source : News Nation Bureau

Chief Election Commission Achal Kumar Jyoti
      
Advertisment