logo-image
Live

केंद्रीय कैबिनेट के फैसले की प्रकाश जावड़ेकर ने दी जानकारी, जानें 10 बड़ी बातें

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मोदी सरकार डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. इसलिए नया अध्यादेश लाया गया है. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों पर हमला बर्दाश्त नहीं होगा.

Updated on: 23 Apr 2020, 12:45 AM

नई दिल्ली:

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मोदी सरकार डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. इसलिए नया अध्यादेश लाया गया है. आइए जानते हैं प्रकाश जावड़ेकर के प्रेस कॉन्फ्रेंस की 10 बड़ी बातें.

  1. कोरोना वारियर्स जैसे डॉक्टर और पुलिसकर्मियों पर हमला मोदी सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी.
  2. स्वास्थ्यकर्मियों को संरक्षण देते हुए नया अध्यादेश लाया गया है.
  3. स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला संज्ञान लेने वाला और गैर जमानती होगा.
  4. हमलावरों को 3 माह से लेकर 5 साल तक की सजा हो सकती है. साथ ही 50 हजार से 2 लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है.
  5. अगर बहुत गंभीर हमला होता है तो 6 महीने से 7 साल की सजा हो सकती है. ऐसे मामलों में 1 लाख से 5 लाख तक का जुर्माना होगा.
  6. इस तरह के मामले की जांच 30 दिनों में होगी और इसका फैसला 1 साल में आएगा.
  7. डॉक्टरों की गाड़ी या क्लीनिक के नुकसान पर मार्केट कॉस्ट का दोगुना हमलावरों से लिया जाएगा.
  8. 25 लाख N-95 मास्क हैं और ढाई करोड़ मास्क का ऑर्डर दिया गया है.
  9. गृह मंत्री अमित शाह जी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डॉक्टरों और उनके प्रतिनिधियों से बात की है. उन्होंने डॉक्टरों को विश्वास दिलाया है कि सरकार हर हाल में उनकी सुरक्षा करेगी.
  10. सरकार की ओर से फर्टिलाइज़र के लिए दी जाने वाली सब्सिडी को बढ़ाया गया है. अब इसे बढ़ाकर 22 हजार करोड़ से अधिक किया गया है.