मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सीबीआई ने एक बिल्डर के दफ्तर और घर पर एक साथ दबिश दी। बिल्डर से जुड़े अकाउंटेंट और चार्टर्ड अकाउंटेंट के कंप्यूटर भी जब किए गए हैं। यह कार्रवाई कंपनी के अधिकारी द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अफसर को 20 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़े जाने के बाद की जा रही है। बिल्डर के आवास और घर से चार करोड़ से ज्यादा की नकदी मिलने की बात कही जा रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली से आए सीबीआई के अधिकारियों के दलों ने शुक्रवार को एक साथ बिल्डर के दफ्तर और घर पर दबिश दी। यह कार्रवाई इतनी गोपनीय थी कि भोपाल के सीबीआई के अधिकारियों से लेकर पुलिस तक को भनक नहीं लगी।
बताया गया है कि जिस बिल्डर के यहां सीबीआई का छापा पड़ा है वह राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के बड़े सड़क निर्माण संबंधी कार्य कर रहा है। इस कंपनी के एक अधिकारी को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के एक अफसर को 20 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए सीबीआई द्वारा पकड़ा गया था।
सूत्रों का कहना है कि जिस बिल्डर के भोपाल स्थित आवास और दफ्तर पर सीबीआई का छापा पड़ा है उसके पास एनएचएआई के अलावा रेलवे के भी कई प्रोजेक्ट हैं।
बताया गया है कि सीबीआई ने बिल्डर के चार्टर्ड अकाउंटेंट और अकाउंटेंट के कंप्यूटर भी जप्त कर लिए हैं और उन्हें खंगाला जा रहा है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS