logo-image

ऑनलाइन बाल शोषण के मामलों में सीबीआई ने 23 प्राथमिकी दर्ज की, 76 जगहों पर छापेमारी

ऑनलाइन बाल शोषण के मामलों में सीबीआई ने 23 प्राथमिकी दर्ज की, 76 जगहों पर छापेमारी

Updated on: 16 Nov 2021, 01:10 PM

नई दिल्ली:

केंद्रीय जांच ब्यूरो मंगलवार को ऑनलाइन बाल शोषण को लेकर भारत के 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लगभग 76 स्थानों पर छापेमारी कर रहा है।

एजेंसी ने ऑनलाइन बाल यौन शोषण से जुड़े आरोपों में कुल 83 आरोपियों के खिलाफ 14 नवंबर को 23 अलग-अलग मामले दर्ज किए थे।

सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, जांच अभी जारी है और सभी 76 जगहों पर टीमें तैनात हैं।

आंध्र प्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, बिहार, ओडिशा, तमिलनाडु, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और अन्य में छापेमारी की जा रही है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.