केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कथित भर्ती घोटाले के सिलसिले में झांसी में सैन्य इंजीनियरिंग सेवा (एमईएस) के पूर्व कमांडर वर्किं ग इंजीनियर (सीडब्ल्यूई) सहित अन्य अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
सीबीआई के अनुसार, पूर्व सीडब्ल्यूई कर्नल अरविंद पाराशर, पूर्व डीसीडब्ल्यूई लेफ्टिनेंट कर्नल आरआर नेगी, लेफ्टिनेंट कर्नल एके सिंह और गैरीसन इंजीनियर लेफ्टिनेंट कर्नल डीएस रावत सहित अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ जांच एजेंसी ने 2012 में एमईएस, झांसी में लगभग 54 साथियों की भर्ती में की गई अवैधता के आरोपों को लेकर मामला दर्ज किया है।
महाराष्ट्र के पुणे, गुजरात के पोरबंदर और नई दिल्ली में तलाशी ली गई, जिसमें चल और अचल संपत्तियों में किए गए निवेश से संबंधित आपत्तिजनक दस्तावेज और अन्य सबूत बरामद हुए हैं।
सीबीआई ने कहा, जांच अभी जारी है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS