logo-image

सीबीआई ने रिश्वत मामले में जम्मू-कश्मीर ग्रामीण बैंक के अधिकारी को गिरफ्तार किया

सीबीआई ने रिश्वत मामले में जम्मू-कश्मीर ग्रामीण बैंक के अधिकारी को गिरफ्तार किया

Updated on: 18 Oct 2021, 11:05 PM

नई दिल्ली:

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने जम्मू-कश्मीर ग्रामीण बैंक के एक अधिकारी सहित दो लोगों को हाउस लोन (घर के लिए ऋण) मंजूर करने के लिए 20,000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

जांच एजेंसी ने कहा कि उसने एक जतिंदर कुमार नामक व्यक्ति और कठुआ परलीवंद ग्रामीण बैंक शाखा प्रमुख संजय कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया है।

उन्हें शिकायत मिली थी कि बैंक अधिकारी ने शिकायतकर्ता के पिता के 20 लाख रुपये के आवास ऋण की प्रोसेसिंग और स्वीकृति के लिए जतिंदर के माध्यम से 50,000 रुपये की रिश्वत की मांग की है।

सूचना मिलने के बाद सीबीआई ने जाल बिछाया और जतिंदर को 20,000 रुपये की रिश्वत मांगते और स्वीकार करते हुए पकड़ा, जो कि कुल रिश्वत का एक हिस्सा था।

जांच एजेंसी ने कहा कि कठुआ (जम्मू-कश्मीर) में दोनों आरोपियों के परिसरों की तलाशी ली जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी को जम्मू में सीबीआई मामलों के विशेष न्यायाधीश के समक्ष पेश किया जाएगा।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.