सीबीएसई 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम में जवाहर नवोदय विद्यालय देशभर के संगठित विद्यालयों में सबसे आगे है। जवाहर नवोदय विद्यालय ने केंद्रीय विद्यालय संगठन से जुड़े स्कूलों को पीछे छोड़ते हुए हुए टॉप पोजीशन हासिल की है।
इस वर्ष जवाहर नवोदय विद्यालयों के कुल 99.71 प्रतिशत छात्र दसवीं की कक्षा में पास हुए हैं। दूसरे नंबर पर स्वतंत्र विद्यालयों के 96.86 प्रतिशत छात्र दसवीं कक्षा में पास हुए हैं। केंद्रीय विद्यालय के 96.61 प्रतिशत छात्रों ने यह परीक्षा पास की है। बीते वर्ष केंद्रीय विद्यालय के 100 फीसदी छात्र 10वीं की बोर्ड परीक्षा में पास हुए थे। सरकारी स्कूलों की बात करें तो ओवर ऑल 80.68 प्रतिशत छात्रों ने यहां से दसवीं कक्षा पास की है। सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के 76.73 प्रतिशत छात्रों ने यह परीक्षा पास की है।
इसी तरह 12वीं कक्षा में भी जवाहर नवोदय विद्यालय से जुड़े 98.93 प्रतिशत छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा पास की है। वहीं केंद्रीय विद्यालय के 97.04 प्रतिशत छात्रों ने यह परीक्षा पास की है।
दिल्ली सरकार के स्कूलों में सीबीएसई 12वीं का पासिंग परसेंटे 96.29 प्रतिशत रहा है। पूरे देश में यह 92.71 प्रतिशत है। सत्र 2018-19 में परीक्षा का परिणाम 94.24 प्रतिशत रहा था जिसकी तुलना में इस बार का रिजल्ट 2 प्रतिशत अधिक रहा है।
दसवीं बोर्ड में भी इस साल दिल्ली सरकार के स्कूलों का पासिंग परसेंटेज 81.27 प्रतिशत रहा है। वर्ष 2018-19 की तुलना में इस साल दिल्ली सरकार के स्कूलों में दसवीं बोर्ड के रिजल्ट में 9.69 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है, 2018-19 में यह रिजल्ट 71.58 प्रतिशत रहा था।
इस साल दिल्ली सरकार के 160 स्कूलों का पासिंग परसेंटेज 100 प्रतिशत रहा है और 876 स्कूल ऐसे हैं, जिनका पासिंग परसेंटेज 90 प्रतिशत से अधिक है। इस साल दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों के रिजल्ट में भी सुधार देखने को मिला है। पूरे भारत में प्राइवेट स्कूलों का पासिंग परसेंटेज जहां 93.38 प्रतिशत है, वहीं दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों का पासिंग परसेंटेज 97.65 प्रतिशत रहा है। कोरोना से पहले सत्र 2018-19 में प्राइवेट स्कूलों का पासिंग परसेंटेज 93 प्रतिशत था जिसमें इस साल 4.65 प्रतिशत की बढोतरी देखने को मिली है।
गवर्मेंट एडेड स्कूलों के परिणामों में भी इस बार उछाल देखने की मिला है। 2018-19 की तुलना में 7.27 प्रतिशत की वृद्धि के साथ गवर्मेंट एडेड स्कूलों का परिणाम 94.57 प्रतिशत रहा है। इस साल दिल्ली ने सीबीएसई 12वीं बोर्ड में देश में चौथा व पांचवा स्थान हासिल किया है।
इस साल दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों के 10वीं का नतीजा 95.99 प्रतिशत रहा है। यदि दिल्ली रीजन की बात की जाए तो यहां पासिंग परसेंटेज 86.5 प्रतिशत रहा है। पिछले साल की तुलना में इस साल पूरे देश के सीबीएसई के दसवीं के पासिंग परसेंटेज में 4.64 प्रतिशत की कमी आई है। पिछले साल ये नतीजे 99.04 प्रतिशत रहे थे वही इस साल यह 94.40 प्रतिशत है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS