सीबीएसई 10वीं बोर्ड: हरियाणा, यूपी समेत कई राज्यों के छात्रों ने अर्जित किए 100 प्रतिशत अंक

सीबीएसई 10वीं बोर्ड: हरियाणा, यूपी समेत कई राज्यों के छात्रों ने अर्जित किए 100 प्रतिशत अंक

सीबीएसई 10वीं बोर्ड: हरियाणा, यूपी समेत कई राज्यों के छात्रों ने अर्जित किए 100 प्रतिशत अंक

author-image
IANS
New Update
Central Board

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

सीबीएसई बोर्ड दसवीं की परीक्षा में कई छात्रों ने सौ परसेंट अंक हासिल किए हैं। परीक्षा में टॉप करने वाले इन छात्रों में नोएडा के मयंक यादव, उत्तर प्रदेश के शामली से दीया नामदेव, हरियाणा से पूर्वांशु गर्ग और अंजलि नामक छात्रा शामिल हैं। गौरतलब है कि दसवीं कक्षा की इन परीक्षाओं में देशभर के करीब 65 हजार छात्र ऐसे हैं, जिन्होंने 95 परसेंट से अधिक अंक हासिल किए हैं।

Advertisment

शुक्रवार को सीबीएसई बोर्ड द्वारा जारी किए गए कक्षा 10 के रिजल्ट में नोएडा के मयंक यादव को 500 में से पूरे 500 अंक हासिल हुए हैं। इसी तरह शामली की दीया नामदेव ने भी शत प्रतिशत अंक हासिल करके इन परीक्षाओं में टॉप किया है। अपनी इस कामयाबी पर दीया नामदेव का कहना है कि मैंने सभी पाठ्य पुस्तकों का पूरी लगन के साथ गहन अध्ययन किया था। दीया का कहना है कि प्रतिदिन 7 से 8 घंटे मेरी पढ़ाई का शेड्यूल रहता था। दीया के मुताबिक इस शेड्यूल के कारण वह सभी पुस्तकों को भलीभांति पढ़ और समझ सकी। इसमें दीया के माता पिता ने भी उनकी हर संभव मदद की। दीया का कहना है कि वह अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को देना चाहती हैं।

सीबीएसई के दसवीं बोर्ड में हरियाणा स्थित पिहोवा निवासी पूर्वांशु गर्ग ने भी 500 में से 500 अंक प्राप्त किए हैं। पूर्वांशु पिहोवा स्थित एक प्राइवेट स्कूल के छात्र हैं। पूर्वांशु का कहना है कि विज्ञान उनका पसंदीदा विषय है और भविष्य में वह वैज्ञानिक बनकर देश की सेवा करने की इच्छुक हैं। पूर्वांशु के पिता राजेश गर्ग एक स्थानीय दुकानदार व मां संगीता गृहिणी हैं।

हरियाणा के ही महेंद्रगढ़ इलाके में खेत गांव सिलारपुर की छात्रा अंजलि ने दसवीं की परीक्षा में 500 में से 500 अंक अर्जित किए हैं। यही नहीं अंजलि ने ऐच्छिक विषय में भी 100 में से 100 अंक हासिल किए हैं।

सीबीएसई बोर्ड ने शुक्रवार को दसवीं कक्षा के रिजल्ट भी घोषित कर दिए। बोर्ड के मुताबिक दसवीं कक्षा में 94.40 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। सीबीएसई 10वीं कक्षा में ओवरऑल 94.40 परसेंट छात्र पास हुए हैं। दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले कुल छात्रों में 95.21 प्रतिशत छात्राएं, 93.80 प्रतिशत छात्र और 90 प्रतिशत ट्रांसजेंडर छात्र शामिल हैं। इस वर्ष दसवीं कक्षा में छात्रों के मुकाबले छात्राओं का पास प्रतिशत 1.41 फीसदी अधिक रहा है।

कक्षा 10वीं की सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में 2,36,993 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं। वहीं 64,908 छात्र ऐसे रहे जिन्होंने पिछले 95 परसेंट से अधिक अंक हासिल किए हैं। सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षाओं के लिए 21,09, 208 छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था। इनमें से 20,93, 978 छात्र परीक्षाओं में शामिल हुए और कुल 19,76, 668 छात्रों ने यह परीक्षा पास की है। 12वीं की परीक्षाओं की तरह दसवीं की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट में भी त्रिवेंद्रम रीजन पहले स्थान पर रहा है। बेंगलुरु दूसरे और चेन्नई तीसरे स्थान पर आया है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment