सीबीएसई देशभर के छात्रों को अलग-अलग क्षेत्रों के हिसाब से वगीर्कृत करती है। बोर्ड द्वारा जारी किए गए बारहवीं कक्षा के नतीजे बताते हैं कि त्रिवेंद्रम इन सभी क्षेत्रों में अव्वल रहा है। यहां औसतन सबसे अधिक 98.83 प्रतिशत छात्रों ने सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा उत्तीर्ण की है। वहीं इस श्रेणी में सबसे अंतिम पायदान पर प्रयागराज रीजन है। प्रयागराज में 83.71 प्रतिशत छात्रों ने सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा पास की है।
13 लाख से अधिक छात्रों ने सीबीएसई ने 12वीं बोर्ड यह परीक्षा पास की है। इस वर्ष के विभिन्न रीजन में औसतन कुल 12वीं कक्षा में 92.71 प्रतिशत से छात्र पास हुए हैं। सीबीएसई की यह परीक्षा पास करने वाले कुल छात्रों में 94.54 प्रतिशत छात्राएं और 91.25 प्रतिशत छात्र हैं। वहीं 100 फीसदी ट्रांसजेंडर स्टूडेंट्स इन परीक्षाओं में उत्तीर्ण हुए हैं। हालांकि अलग-अलग रीजन का प्रदर्शन अलग-अलग है। सबसे पहले पायदान पर रहे त्रिवेंद्रम में 98.83 प्रतिशत छात्र 12वीं कक्षा पास करने में सफल रहे। 98.16 प्रतिशत के साथ दूसरे नंबर पर बेंगलुरू है। चेन्नई में रीजन 97.79 प्रतिशत छात्रों ने सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा पास की है।
सीबीएसई की इस श्रेणी में दिल्ली चौथे और पांचवें स्थान पर है। चौथे स्थान पर पूर्वी दिल्ली रीजन में 96.29 प्रतिशत छात्रों ने 12वीं कक्षा पास की है। पांचवे स्थान पर सीबीएसई का पश्चिमी दिल्ली रीजन है यहां 96.29 प्रतिशत छात्रों ने 12वीं बोर्ड परीक्षा पास की है। 96.01 प्रतिशत के साथ छठे स्थान पर अजमेर है। चंड़ीगढ़ में 95.98 प्रतिशत छात्र इन परीक्षाओं में पास हुए। पंचकुला रीजन मे 94.08 प्रतिशत, गुवाहाटी में 92.06 प्रतिशत, पटना में 91.20 प्रतिशत, भोपाल रीजन में 90.74 प्रतिशत, पुणे रीजन में 90.48 प्रतिशत, भुवनेश्वर रीजन में 90.37 प्रतिशत, नोएडा रीजन में 90.27 प्रतिशत, देहरादून रीजन में 85.39 प्रतिशत और प्रयागराज रीजन में 83.71 प्रतिशत छात्रों ने यह परीक्षा पास की है।
इस वर्ष देशभर के 14,44,341 छात्रों ने सीबीएसई 12वीं की परीक्षाओं के लिए अपना पंजीकरण कराया था, जिनमें से 14,35,366 छात्रों ने परीक्षा दी और 13,30,662 छात्र इन परीक्षाओं में पास हुए हैं। वहीं विदेशों में पढ़ने वाले 93.98 प्रतिशत छात्रों ने सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं पास की है। सीबीएसई 12वीं कक्षा के बोर्ड रिजल्ट में इस वर्ष कुल 33,432 छात्रों ने 95 फीसदी से अधिक अंक अर्जित किए हैं।
बोर्ड की इन परीक्षाओं में कई छात्रों ने 100 फीसदी अंक हासिल किए हैं। इनमें नोएडा की छात्रा युवाक्षी विज और बुलंदशहर की तान्या सिंह शामिल हैं। नोएडा केक प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाली युवाक्षी विज ने 500 में से 500 अंक हासिल किए हैं। युवाक्षी मानविकी वर्ग की छात्रा है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS