मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी ने रविवार को यहां केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर गैर बीजेपी शासित राज्यों की सरकारों को अस्थिर करने के लिए राज्यपालों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।
इसके साथ ही उन्होंने राज्यों में जनमत हासिल करने में विफल रहने के बावजूद बीजेपी सरकार को सत्ता में लाने का भी आरोप लगाया।
येचुरी ने एक बयान में कहा, 'केंद्र की बीजेपी सरकार जिस तरह से संघवाद, हमारे संविधान के एक बुनियादी चरित्र को कमजोर कर रहा है, उसकी गंभीरता से निंदा करने के लिए आज प्रधानमंत्री निवास पर इस विरोध रैली में शामिल हुआ हूं।'
उन्होंने कहा, 'बीजेपी की केंद्र सरकार राज्यपाल और उपराज्यपाल कार्यालयों का इस्तेमाल कर गैर बीजेपीई सरकार वाले राज्यों में अस्थिरता लाने के लिए काम कर रही है। यह दिल्ली और पुडुचेरी में लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित सरकारों के साथ किया जा रहा है।'
येचुरी ने कहा कि कर्नाटक में जनमत लूटने के लिए राज्यपाल को लगाया गया था, जो नाकाम साबित हुआ।
उन्होंने कहा कि गोवा, मणिपुर और मेघालय जैसे राज्यों में चुनाव हारने के बाद भी बीजेपी सरकार को लाने के लिए राज्यपाल का इस्तेमाल किया गया।
माकपा नेता ने कहा, 'बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद भी बीजेपी को पीछे के रास्ते से सरकार में प्रवेश करने की इजाजत देने के लिए राज्यपाल का दुरुपयोग किया गया।'
येचुरी ने कहा कि इस तरह के प्रयास भारतीय संविधान के संघीय ढांचे की रीढ़ कहे जाने वाले केंद्र राज्य के पहले ही कमजोर रिश्ते को तबाह कर रहे हैं। इसकी इजाजत नहीं दी जानी चाहिए।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : IANS