विज्ञापनों पर केंद्र ने एक साल खर्च किए 713.20 करोड़ रुपये : आरटीआई

आईटीआई एक्टिविस्ट जतिन देसाई ने कहा, "इसके लिए प्रतिदिन लगभग 1.95 करोड़ रुपये खर्च किया गया, जो केवल पिछले वित्त वर्ष के हैं, इसमें लोकसभा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव भी शामिल है."

आईटीआई एक्टिविस्ट जतिन देसाई ने कहा, "इसके लिए प्रतिदिन लगभग 1.95 करोड़ रुपये खर्च किया गया, जो केवल पिछले वित्त वर्ष के हैं, इसमें लोकसभा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव भी शामिल है."

author-image
Ravindra Singh
New Update
rupees

सांकेतिक चित्र( Photo Credit : आईएएनएस)

भारत सरकार ने वित्त वर्ष 2019-2020 के दौरान विज्ञापनों पर 713.20 करोड़ रुपये खर्च किए, जिसमें सबसे ज्यादा खर्च इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर हुए. इसकी जानकारी मुंबई के एक एक्टिविस्ट को आईटीआई के जवाब में शनिवार को मिली.

Advertisment

आईटीआई एक्टिविस्ट जतिन देसाई ने कहा, "इसके लिए प्रतिदिन लगभग 1.95 करोड़ रुपये खर्च किया गया, जो केवल पिछले वित्त वर्ष के हैं, इसमें लोकसभा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव भी शामिल है."

सूचना और प्रसारण मंत्रालय के ब्यूरो ऑफ आउटरीच एंड कम्युनिकेशन (बीओअर) ने देसाई की आईटीआई क्वेरी के जवाब में कहा कि केंद्र ने इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और आउटडोर मीडिया में विज्ञापनों पर 713.20 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.

इसमें इलेक्ट्रॉनिक के लिए 317.05 करोड़ रुपये, प्रिंट के लिए 295.05 करोड़ रुपये और आउटडोर मीडिया के लिए 101.10 करोड़ रुपये के विज्ञापन शामिल हैं.

देसाई ने कहा कि एक विशेष क्वेरी के अनुसार आरटीआई को इस बात की कोई जानकारी नहीं थी कि विदेशी मीडिया में विज्ञापन जारी करने के लिए कितना पैसा खर्च किया गए हैं.

Source : IANS

central government केंद्र सरकार rti Center विज्ञापन आरटीआई 713.20 crore on advertisement विज्ञापनों पर केंद्र ने खर्च किया 713.20 करोड़
Advertisment