/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/14/570812664-RBIbadloansBankNPA-6-34.jpg)
आरबीआई( Photo Credit : फाइल)
केंद्र सरकार ने बीपी कानूनगो को एक बार फिर एक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का डिप्टी गवर्नर बनाया है. आपको बता दें कि बीपी कानूनगो ने साल 2017 में 57 वर्ष की उम्र में इस पद का कार्यभार संभाला था. केंद्र सरकार ने बीपी कानूनगो को एक साल का एक्सटेंशन देते हुए उनका कार्यकाल 3 अप्रैल, 2020 से लेकर 2 अप्रैल 2021 तक के लिए आगे बढ़ा दिया है. उनका मौजूदा कार्यकाल 2 अप्रैल 2020 को समाप्त हो रहा था.
The Central Government has re-appointed B. P. Kanungo as Deputy Governor, Reserve Bank of India (RBI) for a further period of one year with effect from April 3, 2020, or until further orders, whichever is earlier, upon completion of his existing term on April 2, 2020: RBI pic.twitter.com/giVyTgA6zf
— ANI (@ANI) March 31, 2020
आपको बता दें कि 11 मार्च साल 2017 को मंत्रिमंडल की नियुक्ति संबंधी समिति ने बीपी कानूनगो की डिप्टी गवर्नर के पद पर नियुक्ति को मंजूरी दी थी. डिप्टी गवर्नर बनने से पहले कनूनगो केंद्रीय बैंक में कार्यकारी निदेशक थे. आपको बता दें कि 60 वर्षीय कानूनगो साल 1982 से केंद्रीय बैंक से जुड़े हैं. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय बैंक कई विभागों में कार्य किया है. आपको बता दें कि आरबीआई में चार डिप्टी गवर्नरो को नियुक्त किया जाता है.
बीपी कानूनगो को साल 2017 में तीन सालों के लिए इस पद पर नियुक्त किया गया था. उन्होने तत्कालीन डिप्टी गवर्नर आर गांधी की जगह आरबीआई के डिप्टी गवर्नर के रूप में कार्यभार संभाला था. आर गांधी उस समय मुद्रा प्रबंधन, विदेशी निवेश, भुगतान और विदेशी मुद्रा विभाग के प्रभारी थे.
Source : News Nation Bureau