/newsnation/media/post_attachments/images/2020/11/02/golden-temple-44.jpg)
रोशनी से जगमगाया श्री हरमंदिर साहिब, श्रद्धालुओं ने जलाए दीये( Photo Credit : ANI)
श्री हरमंदिर साहिब में सोमवार को श्री गुरु राम दास जी का प्रकाश पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.
कोरोना काल में पहली बार प्रकाश पर्व मनाने सचखंड में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ आया. श्रद्धालु वाहेगुरू के दर्शन के लिए लाइन लगे रहे. चारों तरफ सतनाम वाहेगुरु का नाम गूंज रहा था.
गुरुद्वारा श्री मंजी साहिब दीवान हॉल में रखे गए श्री अखंड पाठ साहिब के भोग डाले गए. वहीं, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष गोबिंद सिंह लौंगोवाल ने संगत को बधाई दी.
पूरे मंदिर को को दुल्हन की तरह सजाया गया. लाइटिंग से पूरा परिसर जगमगा उठा.
प्रकाश पर्व के अवसर पर श्री हरमंदिर साहिब, श्री अकाल तख्त साहिब और गुरुद्वारा बाबा अटल राय साहिब में जलों सजाए गए
मंदिर परिसर में दीये जलाए गए. सबने वाहे गुरु के सामने मत्था टेका. पटाखों से पूरा आकाश गूंज उठा.
वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.
Source : News Nation Bureau