/newsnation/media/post_attachments/images/2020/05/02/ceasefire-1-35.jpg)
सीजफायर उल्लंघन : पाकिस्तानी गोलाबारी में दो जवान शहीद( Photo Credit : File Photo)
कोरोना संक्रमित आतंकियों को भारतीय सीमा में दाखिल कराने के लिए पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से की जा रही गोलाबारी में भारतीय सेना के 2 जवान शहीद हो गए. बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी रेंजर्स ने बिना वजह बारामूला जिला के उरी सेक्टर में फायरिंग की थी. हालांकि भारतीय सेना ने सीजफायर उल्लंघन का मुंहतोड़ जवाब दिया. यह भी खबर आ रही है कि जवाबी कार्रवाई में भारतीय सुरक्षाबलों ने नियंत्रण रेखा के पार जबर्दस्त तबाही मचाई है.
यह भी पढ़ें : 21 Points में जानें Lockdown 3.0 में क्या छूट मिली और कौन सी पाबंदियां जारी रहेंगी
Jammu and Kashmir: Two security personnel, who were injured yesterday in ceasefire violation by Pakistan in Rampur sector, have succumbed to their injuries
— ANI (@ANI) May 2, 2020
बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की ओर से की जा रही फायरिंग में चार सैनिक घायल हो गए थ, जिन्हें पास के ही मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शुक्रवार देर शाम इलाज के दौरान दो सैनिकों ने दम तोड़ दिया. इन सैनिकों में से एक हवलदार गोकर्ण सिंह तो दूसरे नायक शंकर एसपी हैं.
हवलदार नारायण सिंह और नायक प्रदीप भट्ट का अभी सेना के अस्पताल में इलाज चल रहा है. सेना के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया के अनुसार, शुक्रवार को दोपहर लगभग 3.30 बजे नियंत्रण रेखा के पास रामपुर सेक्टर में पाकिस्तान ने बिना कारण फायरिंग शुरू कर दी, इस दौरान तीन सैनिक जख्मी हो गए.
जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार, नागरिक इलाकों में पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग से चरुंडा, बटग्रान, हथलंगा, मोथल, सहूरा, सिलिकोट, बालाकोट, नाम्बला और गरकोट जैसे गांव चपेट में आए. पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग के छर्रे और शेल एसडीएम ऑफिस तक देखे गए.
यह भी पढ़ें : पूरी दिल्ली रेड जोन नहीं हो सकती, दिल्ली सरकार ने नए सिरे से जोन तय करने की अपील की
उरी के एसडीएम रियाज अहमद मलिक ने फायरिंग में घायलों की पुष्टि करते हुए बताया, तीन लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Source : News Nation Bureau