जम्मू-कश्मीर: अरनिया में पाकिस्तान ने लगातार चौथे दिन किया सीजफायर का उल्लंघन

जम्मू-कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर सोमवार को पाकिस्तानी सैनिकों ने लगातार चौथे दिन सीजफायर का उल्लंघन कर भारी गोलीबारी शुरू की।

जम्मू-कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर सोमवार को पाकिस्तानी सैनिकों ने लगातार चौथे दिन सीजफायर का उल्लंघन कर भारी गोलीबारी शुरू की।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर: अरनिया में पाकिस्तान ने लगातार चौथे दिन किया सीजफायर का उल्लंघन

सीमा पर तैनात सुरक्षाबल (फाइल)

जम्मू-कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर सोमवार को पाकिस्तानी सैनिकों ने लगातार चौथे दिन सीजफायर का उल्लंघन कर भारी गोलीबारी शुरू की।

Advertisment

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 'पाकिस्तानी सैनिकों ने अरनिया उपक्षेत्र में भारतीय चौकियों पर 81 एमएम के मोर्टार, स्वचालित एवं छोटे हथियारों से निशाना साधा।'

उन्होंने बताया, 'रविवार देर रात दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई जो सोमवार सुबह पांच बजे तक जारी रही। सीमा सुरक्षाबल के जवान इस हमले का मुस्तैदी से जवाब दे रहे हैं।'

और पढ़ें: ब्लू व्हेल गेम खेलने के कारण किशोरी अस्पताल में भर्ती

बीते चार दिनों से अरनिया में बीएसएफ की 10 सीमा चौकियों और 10 गांवों को निशाना बनाया गया।

इस हमले में एक स्थानीय नागरिक की मौत हो गई और बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया। छह स्थानीय नागरिक भी घायल हुए हैं।

इन क्षेत्रों के स्कूलों को बंद कर दिया गया है और सीमावर्ती गांवों में रह रहे परिवारों ने सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन करना शुरू कर दिया है।

और पढ़ें: शरद यादव गुट ने छोटू भाई वसावा को बनाया कार्यकारी अध्यक्ष

Source : IANS

Civilians Arnia Sector Ceasefire Violation Jammu and Kashmir Ceasefire
Advertisment