जम्मू-कश्मीर में पुंछ जिले के नकारकोट में दिगवार सेक्टर के पास पाकिस्तानी सेना द्वारा की फायरिंग में दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। बुधवार को पुंछ जिले में पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा के तीन अलग-अलग स्थानों पर भारी गोलाबारी की गई।
रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि देगवार, तालवन और मंडियालान इलाकों में भारतीय चौकियों को निशाना बनाते हुए मोर्टार दागे गए और स्वचालित व छोटे हथियारों से हमला किया गया।
मंत्रालय के सूत्रों ने कहा, 'भारतीय सेना इसका प्रभावी और जोरदार तरीके से जवाब दे रही है। खबर लिखे जाने तक दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ जारी थी।' पुलिस ने बताया कि अब तक किसी भी नागरिक के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है।
जिला प्रशासन ने इन क्षेत्रों में सभी स्कूलों को अनिश्चितकाल तक बंद रखने का आदेश दिया है। पाकिस्तान की ओर से लगातार तीसरे दिन पूंछ सेक्टर में फायरिंग की गई है।
इससे पहले कल (मंगलवार को) पूंछ में हुए सीज़फायर उल्लंघन में एक भारतीय सेना का जवान शहीद हो गया था। नायक महेंद्र चामजंग गोलीबारी में गंभीर रुप से घायल हो गया था जिसके बाद उनकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: B'day: 'बाहुबली' के 'कटप्पा' बन चुके हैं रजनीकांत और दीपिका पादुकोण के पिता, सत्यराज की ये बातें जानते हैं आप?
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : IANS