घाटी में सीजफायर उल्लंघन के लिए बीजेपी MLA ने महबूबा को ठहराया जिम्मेदार, कहा-इस औरत की जिद्द के कारण हो रही है गोलीबारी

पाकिस्तान के तरफ से जारी सीजफायर के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने जम्मू कश्मीर के मुख्यंत्री महबूबा मुफ्ती को जिम्मेदार ठहराया है।

पाकिस्तान के तरफ से जारी सीजफायर के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने जम्मू कश्मीर के मुख्यंत्री महबूबा मुफ्ती को जिम्मेदार ठहराया है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
घाटी में सीजफायर उल्लंघन के लिए बीजेपी MLA ने महबूबा को ठहराया जिम्मेदार, कहा-इस औरत की जिद्द के कारण हो रही है गोलीबारी

बीजेपी के विधायक लाल सिंह (फोटो- ANI)

पाकिस्तान के तरफ से जारी सीजफायर के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने जम्मू कश्मीर के मुख्यंत्री महबूबा मुफ्ती को जिम्मेदार ठहराया है।

Advertisment

बीजेपी के विधायक लाल सिंह ने कहा, 'इस औरत (महबूबा मुफ्ती) की जिद्द की वजह से आज हालात इतने खराब हुए हैं।' उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुर्भागयपूर्ण है कि पाकिस्तान लगातार सीमा पार से गोलीबारी कर रहा है।

लाल सिंह ने रमजान के दौरान गोलीबारी बंद करने के फैसले को लेकर केंद्र की नीतियों की तारीफ किया। विधायक ने कहा, 'गोलीबारी रोककर केंद्र सरकार ने नेक इरादे का परिचय दिया था।'

बता दें कि पिछले एक सप्ताह से पाकिस्तान सीमा पार से लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। पाकिस्तानी रेंजर्स सीमा से सटे गांव और भारतीय सैन्य चौकियों पर गोले बरसा रहे हैं।

इसे भी पढ़ेंः भारतीय सीमा में पाक फिर बरसा रहा है गोला, ग्रामीणों में डर का माहौल

गोलीबारी के कारण चार लोगों की मौत हो गई है जबकि 30 से अधिक लोग घायल हैं। बताया जा रहा है कि 40 हजार से ज्यादा ग्रामीण डर के कारण अपना घर छोड़ कर कहीं और चले गए हैं।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

pakistan jammu-kashmir Mehbooba Mufti Ceasefire BJP MLA
Advertisment