logo-image

जम्मू-कश्मीर: LoC पर पाकिस्तान की भारी गोलीबारी में सेना के दो जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान ने एक बार फिर से सीजफायर को तोड़ते हुए भारी गोलीबारी की है, जिसमें सेना के दो जवान की मौत हो गई।

Updated on: 10 Apr 2018, 08:38 AM

highlights

  • जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर 
  • गोलीबारी में भारतीय सेना के दो जवान शहीद हुए हैं, भारतीय सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान ने एक बार फिर से सीजफायर को तोड़ते हुए भारी गोलीबारी की है, जिसमें सेना के दो जवान की मौत हो गई।

नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सुंदरबनी सेक्टर में पाकिस्तान ने भारतीय चौकियों को निशाना बनाते हुए गोलीबारी की।

भारतीय सेना ने भी इस गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया है।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, 'पाकिस्तानी सेना ने सुंदरबनी सेक्टर में शाम पांच बजे के बाद से लगातार फायरिंग की।'
गोलीबारी में रायफलमैन विनोद सिंह और जाकी शर्मा की मौत हो गई। सिंह जम्मू कश्मीर के अखनूर के रहने वाले थे जबकि शर्मा, जम्मू के हीनानगर के रहने वाले थे।

हाल के दिनों में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की तरफ से लगातार सीजफायर किया जा रहा है। गौरतलब है कि पाकिस्तान आतंकियों की घुसपैठ को सुनिश्चित करने के लिए सेना का ध्यान भटकाने के मकसद से सीजफायर तोड़ता है।

और पढ़ें: हिमाचल प्रदेश: स्कूल बस खाई में गिरी, 27 बच्चों सहित 30 की मौत