/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/25/90-18_09_2016-18jammu.jpg)
नौशेरा सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन
पाकिस्तानी सेना ने रविवार को एक बार फिर से जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास सीजफायर का उल्लंघन किया है। जानकारी मिली है कि सुबह साढ़ें छह बजे से ही पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा सीमापार से गोलाबारी की जा रही है।
इस दौरान नौशेरा सैक्टर में कई जगह मोर्टार भी दागे गए हैं। बता दें कि इससे पहले शनिवार को श्रीनगर के पांथा चौक में सीआरपीएफ की गाड़ी पर आतंकियों ने हमला कर दिया। आतंकी अभी भी डीपीएस स्कूल में घुस हुए हैं और फायरिंग कर रहे हैं। सुरक्षाबलों ने स्कूल को चारों ओर से घेरा हुआ है। पांथा चौक के आसपास राम मुंशी बाग से सेमपोरा तक धारा 144 लगा दी गई है।
और पढ़ेंः श्रीनगर के पंथा चौक पर DPS स्कूल में छिपे आतंकियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़ जारी
पाकिस्तानी सेना ने हाल ही में पुंछ के खारी कारमारा इलाके में नियंत्रण रेखा पर बैट ऑपरेशन किया था, जिसमें 2 जवान शहीद हो गए थे। इंटेलिजेंस के सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान ने इस बैट ऑपरेशन में विशेष सर्विस कमांडो का भी इस्तेमाल किया था।
#WATCH Ceasefire violation by Pakistan Army in J&K's Naushera sector along the Line of Control, from 6:30 am. Indian Army retaliating. pic.twitter.com/b5JOeYOnrr
— ANI (@ANI_news) June 25, 2017
Source : News Nation Bureau