Advertisment

हेलिकॉप्टर दुर्घटना: सीडीएस रावत और उनकी पत्नी तथा तीन अन्य के शवों की पहचान हुई

हेलिकॉप्टर दुर्घटना: सीडीएस रावत और उनकी पत्नी तथा तीन अन्य के शवों की पहचान हुई

author-image
IANS
New Update
CDS Chopper

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और तीन अन्य के शवों की पहचान कर ली गई है। सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

अन्य तीन शव की पहचान ब्रिगेडियर एलएस. लिडर और दो पायलट के रूप में की गई है।

ये पांच लोग उन 13 लोगों में शामिल हैं, जिनकी तमिलनाडु में बुधवार को एम-17 हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई थी।

सूत्रों ने कहा कि अन्य शवों को डीएनए परीक्षण के लिए कोयंबटूर भेजा जा रहा है। तमिलनाडु के वेलिंगटन में मद्रास रेजिमेंटल सेंटर ले जाया जाएगा, जिसके बाद शवों को सड़क मार्ग से सुलूर एयरबेस लाया जाएगा।

इससे पहले दिन, विंग कमांडर आर. भारद्वाज के नेतृत्व में वायु सेना के अधिकारियों की 25 सदस्यीय विशेष टीम ने हेलिकॉप्टर का डेटा रिकॉर्डर बरामद किया।

भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने बुधवार सुबह सुलूर हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी और कुन्नूर में उतरने से कुछ मिनट पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment