logo-image

CDS रावत का चीन को कड़ा संदेश, कोई भी ताकत भारतीय जवानों को रोक नहीं सकती

सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने कहा कि सीमाओं को सुरक्षित रखने के लिए भारतीय जवान अपने निश्‍चय पर अटल हैं. ऐसी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में केवल भारतीय जवान ही अपनी ड्यूटी से परे जाकर सीमाओं की सुरक्षा का साहस रखते हैं. 

Updated on: 02 Jan 2021, 06:02 PM

ईटानगर:

देश के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने अपने नए कार्यालय का एक साल पूरा होने पर अरुणाचल प्रदेश और असम में चीन की सीमा के पास भारतीय सैन्य ठिकानों का दौरा किया. इस मौके पर उन्‍होंने कहा कि दुनिया की कोई ताकत भारतीय सशस्‍त्र बलों को अपने कर्तव्‍य का पालन करने से नहीं रोक सकती है. सीमाओं को सुरक्षित रखने के लिए भारतीय जवान अपने निश्‍चय पर अटल हैं. ऐसी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में केवल भारतीय जवान ही अपनी ड्यूटी से परे जाकर सीमाओं की सुरक्षा का साहस रखते हैं. 

यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव को वैक्सीन पर नहीं भरोसा, BJP बोली- साइंटिस्ट, डॉक्टर्स का अपमान, माफी मांगो

सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने बीते दिनों इशारों में चीन को कड़ा संदेश देते हुए कहा था कि चीन ने कोरोना के बीच एलएसी के उत्तर-पूर्वी बॉर्डर पर यथास्थिति बदलने की कोशिश की, लेकिन हमारे बहादुर जवान अपनी सीमाओं की सुरक्षा के लिए कोई भी कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे.