CBSE का 10वीं,12वीं का पेपर लीक, पीएम मोदी ने जताई नाराजगी, जावड़ेकर ने दिए जांच के आदेश

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने पेपर लीक को लेकर 10वीं के गणित और 12वीं के इकनॉमिक्स की परीक्षा दोबारा कराने की घोषणा की है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
CBSE का 10वीं,12वीं का पेपर लीक, पीएम मोदी ने जताई नाराजगी, जावड़ेकर ने दिए जांच के आदेश

सीबीएसई

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने पेपर लीक को लेकर 10वीं के गणित और 12वीं के इकनॉमिक्स की परीक्षा दोबारा कराने की घोषणा की है। हालांकि यह परीक्षा किस दिन होगी इस बात की कोई जानकारी नहीं है।

Advertisment

गौरतलब है कि इस साल सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं में पेपर लीक होने की खबर सामने आई थीं जिसके बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है। 

खबरों के अनुसार परीक्षा को किसी भी प्रकार के दोष से मुक्त रखने के लिए बोर्ड ने यह फैसला लिया है।

सीबीएसई ने बुधवार को अधिसूचना जारी कर इन दो पेपरों को फिर से कराने की घोषणा की है। 

सीबीएसई पेपर लीक मामले में पुलिस के जॉइंट कमिश्नर ऑफ़ पुलिस-क्राइम और स्पेशल कमिश्नर ऑफ़ पुलिस क्राइम दिल्ली के पुलिस कमिश्नर के साथ मुलाकात करेंगे।

प्रकाश जावड़ेकर  ने कहा, 'पूरे देश में परीक्षाएं आयोजित की गयी थी लेकिन कुछ ही स्कूलों में लीक होने की खबरें आई। कैबिनेट ने राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी को अगले साल से लागू करने के लिए मंजूरी दे दी है ताकि लीक-प्रूफ परीक्षा सुनिश्चित की जा सके।'

यह भी पढ़ें: CBSE ने 12वीं के पेपर लीक होने की खबर को किया खारिज, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने की थी खबर की पुष्टि

आपको बता दें कि 12वीं इकनॉमिक्स की परीक्षा 27 मार्च और 10वीं गणित की परीक्षा 28 मार्च को हुई थी।

बता दें कि पेपर लीक मामले पर प्रधानमंत्री मोदी ने मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से फोन पर बात कर आपनी नाराजगी जाहिर की। पीएम ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

वहीं जावड़ेकर ने कहा कि हम पेपर लीक मामले को गंभीरता से ले रहे हैं, ऐसा लगता है कि कुछ संगठित गिरोह यह जान-बूझकर कर रहे हैं। हमें यकीन है कि हम जल्द ही दोषियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लेंगे।

सीबीएसई के अनुसार एक हफ्ते के भीतर परीक्षा की तारीख वेबसाइट पर घोषित कर दी जाएगी।

हालांकि दिल्ली पुलिस ने सीबीएसई की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है। सीबीएसई ने शिकायत में 12वीं इकनॉमिक्स और 10वीं गणित के पेपर लीक की बात कही है।

पुलिस ने इस मामले को आईपीसी की धारा 420,468,471 तहत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अकाउंटेसी के पेपर सेट-2 के लीक होने की पुष्टि की थी। हालांकि सीबीएसई ने इसे पूरी तरह से खारिज कर दिया था।

इस साल 5 मार्च से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं शुरू हुई थीं। इन परीक्षाओं में देशभर से 28 लाख, 24 हजार, 734 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

सीबीएसई के मुताबिक इस साल दसवीं की परीक्षा में 16 लाख, 38 हजार, 428 और बारहवीं की परीक्षा में 11 लाख, 86 हजार, 306 परीक्षार्थी रजिस्टर हुए थे।

यह भी पढ़ें: स्टीव स्मिथ और वॉर्नर पर लगा एक साल का बैन, IPL से भी धो बैठे हाथ

Source : News Nation Bureau

CBSE Class 10th Maths Exams CBSE Class XII economics cbse math paper leak
      
Advertisment