CBSE पेपर लीक: विसलब्लोअर ने किया दावा, पॉलिटिकिल साइंस का पेपर भी हुआ था लीक

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) में पेपर लीक मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) में पेपर लीक मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
CBSE पेपर लीक: विसलब्लोअर ने किया दावा, पॉलिटिकिल साइंस का पेपर भी हुआ था लीक

विसलब्लोअर ने किया खुलसा (ANI)

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) में पेपर लीक मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को पेपर लीक का खुलासा करने वाले कथित विसलब्लोअर ने बताया कि सीबीएसई का पॉलिटिकल साइंस का पेपर भी लीक हुआ है।

Advertisment

विसलब्लोअर ने कहा, 'जिसने पेपर लीक किया था उससे मैंने यूट्यूब के जरिए संपर्क किया था। मैंने 17 मार्च को सीबीएसई, पीएम और पुलिस को अलर्ट भी किया था पर कोई ऐक्शन नहीं लिया गया। मैं 100 प्रतिशत कंफर्म हूं कि पॉलिटिकल साइंस का भी पेपर लीक हुआ था।'

आपको बता दें कि सीबीएसई पेपर लीक मामले में गूगल ने दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच को जवाब भेजा है। दरअसल, पुलिस विसलब्लोअर की तलाश में जुटी है जिसने पेपर लीक की जानकारी ई-मेल के माध्यम से दी थी।

विसलब्लोअर ने सीबीएसई चेयरपर्सन अनीता करवाल को परीक्षा से कई घंटे पहले ही पेपर लीक की जानकारी देते हुए सचेत करने वाला ईमेल भेजा था। क्राइम ब्रांच ने इस ईमेल के बारे में गूगल से जवाब मांगा था।

और पढ़ें: CBSE पेपर लीक Live: छात्रों के दवाब के आगे झुकी सरकार, दिल्ली में आज भी छात्रों का प्रदर्शन जारी

Source : News Nation Bureau

PM modi News in Hindi CBSE Paper leak political science paper leaked whistleblower claimed
      
Advertisment