BJP-RSS मिलकर शिक्षण संस्थानों को बर्बाद कर रहे हैं: राहुल गांधी

सीबीएसई ने बुधवार को कहा कि प्रश्नपत्र लीक होने की वजह से 10वीं और 12वीं कक्षाओं की गणित और अर्थशास्त्र की परीक्षा दोबारा कराई जाएगी।

सीबीएसई ने बुधवार को कहा कि प्रश्नपत्र लीक होने की वजह से 10वीं और 12वीं कक्षाओं की गणित और अर्थशास्त्र की परीक्षा दोबारा कराई जाएगी।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
BJP-RSS मिलकर शिक्षण संस्थानों को बर्बाद कर रहे हैं: राहुल गांधी

राहुल गांधी (फाइल फोटो)

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्रीय माध्यमिक परीक्षा बोर्ड (सीबीएसई) पेपर लीक मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर देश के शीर्ष संस्थानों को बर्बाद करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इस मामले ने लाखों छात्रों के भविष्य और उम्मीदों को बर्बाद किया है।

Advertisment

अपने सिलसिलेवार ट्वीट में राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीबीएसई पेपर लीक मामले में निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वह खुद को देश का चौकीदार बताते हैं, लेकिन वह एक 'कमजोर चौकीदार हैं' क्योंकि हर चीज लीक हो रही है।

ये भी पढ़ें: CBSE चीफ ने कहा-दोबारा परीक्षा का फैसला छात्रों के हित में

राहुल ने कहा, 'परीक्षा लीक ने लाखों छात्रों के भविष्य और उम्मीदों को बर्बाद किया है। कांग्रेस ने हमेशा देश के संस्थानों की रक्षा की है। यह राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ/भाजपा द्वार संस्थानों को बर्बाद करने के षड्यंत्र की वजह से हो रहा है। मेरा विश्वास कीजिए, मैं कहता हूं कि यह केवल शुरुआत है। आगे-आगे देखिए होता है क्या-क्या।'

राहुल ने ट्वीट कर कहा, 'और कितने लीक होंगे? डाटा लीक! आधार लीक! एसएससी परीक्षा लीक! चुनाव डाटा लीक! सीबीएसई पेपर लीक! हर चीज में लीक, चौकीदार है वीक (कमजोर)।'

सीबीएसई ने बुधवार को कहा कि प्रश्नपत्र लीक होने की वजह से 10वीं और 12वीं कक्षाओं की गणित और अर्थशास्त्र की परीक्षा दोबारा कराई जाएगी।

राहुल ने एसएससी पेपर लीक की ओर भी इशारा किया। एसएससी की 21 फरवरी को हुई संयुक्त स्नातक स्तरीय (टियर-2) की परीक्षा में हुए कथित पेपर लीक मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जांच कर रहा है।

कांग्रेस प्रमुख ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा आयोग से पहले लीक किए जाने को लेकर भी बीजेपी के आईटी प्रकोष्ठ के प्रमुख अमित मालवीय पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब तक बीजेपी सत्ता में रहेगी, एक-एक कर देश के सभी प्रमुख संस्थानों की विश्वसनीयता खत्म होती चली जाएगी।

ये भी पढ़ें: बॉल टेंपरिंग: मीडिया के सामने रो पड़े स्मिथ, कहा- मैं शर्मिंदा हूं

Source : IANS

BJP rahul gandhi RSS
Advertisment