CBSE पेपर लीक पर पीएम नाराज, जावड़ेकर ने कहा - नहीं बख्शे जाएंगे दोषी

सीबीएसई पेपर लीक मामले में केंद्रीय शिक्षा मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

सीबीएसई पेपर लीक मामले में केंद्रीय शिक्षा मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
CBSE पेपर लीक पर पीएम नाराज, जावड़ेकर ने कहा - नहीं बख्शे जाएंगे दोषी

केंद्रीय शिक्षा मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (फाइल फोटो)

सीबीएसई पेपर लीक मामले में केंद्रीय शिक्षा मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Advertisment

पेपर लीक की वजह से सीबीएसई 10वीं की गणित और 12वीं की अर्थशास्त्र की परीक्षा दोबारा लेगा। हालांकि अभी तक नई तारीकों का ऐलान नहीं किया गया है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए जावड़ेकर ने कहा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं अभिभावकों और छात्रों के दर्द को समझ सकता हूं। मैं भी एक पिता हूं। इस पेपर लीक में जो भी दोषी होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।'

खबरों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पेपर लीक को लेकर नाराजगी जताई है।

जावड़ेकर ने कहा कि पुलिस जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार करेगी। उन्होंने कहा कि जैसे एसएससी मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वैसे ही इस मामले में भी गिरफ्तारियां होंगी।

उन्होंने का कि पेपर लीक से सीबीएसई की साख को दाग लगा है और जल्द ही नई तारीखों का ऐलान किया जाएगा।

गौरतलब है कि अभी तक दिल्ली पुलिस ने इस मामले में 25 से अधिक लोगों से पूछताछ की है। हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
वहीं दूसरी तरफ विपक्ष इस पूरे मामले को लेकर सरकार पर हमलावार है।

कांग्रेस प्रेसिडेंट राहुल गांधी ने इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर तंज कसते हुए पूछा कि अब और कितने लीक होंगे जबकि सरकार के पास महज एक साल का ही समय बचा है।
राहुल ने कहा, ' कितने लीक?, डेटा लीक !, आधार लीक !, SSC Exam लीक !, Election Date लीक !, CBSE पेपर्स लीक !'

राहुल ने कहा कि इस सरकार के दौरान, 'हर चीज में लीक है लेकिन चौकीदार वीक है।'

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं क्लास के प्रश्न-पत्र लीक होने के बाद छात्रों को फिर से गणित की परीक्षा देनी होगी।

और पढ़ें: गरीब छात्रों के एजुकेशन लोन पर 100 फीसदी ब्याज सब्सिडी देगी मोदी सरकार

HIGHLIGHTS

  • सीबीएसई पेपर लीक मामले में प्रकाश जावड़ेकर ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है
  • पेपर लीक की वजह से सीबीएसई 10वीं की गणित और 12वीं की अर्थशास्त्र की परीक्षा दोबारा लेगा

Source : News Nation Bureau

prakash-javadekar CBSE Paper leak
Advertisment