सीबीएसई के 10वीं के गणित और 12वीं के इकोनॉमिक्स के पेपर लीक होने के मामले में दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने शंका के आधार पर दिल्ली स्थित कोचिंग सेंटरों पर छापे मार रही है।
दिल्ली पुलिस को शक है कि दिल्ली के कोचिंग सेंटरों का पेपर लीक में हाथ हो सकता है। गुरुवार को पुलिस ने द्वारका, रोहिणी, राजेंद्र नगर स्थित कोचिंग सेटरों पर छापेमारी की।
जांच से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर चुका एक व्यक्ति कोचिंग सेंटर चला रहा था और उसके इस लीक में शामिल होने की शंका है।
एक अधिकारी ने बताया, 'अभी ये कहना जल्दबाजी होगी कि इसमें सीबीएसई का कोई अधिकारी शामिल है ये नहीं, लेकिन जांच में इस तरह का कोई संकेत नहीं मिला है। हमने छात्रों और कोचिंग सेंटर में पढ़ा रहे टीचर्स से बात की है जिन्हें पेपरी की कॉपी मिली है। ताकि पता कर सकें कि लीक का स्रोत क्या था।'
दिल्ली में गुरुवार को छात्र और उनके पेरेंट्स जंतर-मंतर पर जुटे और सीबीएसई के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन किया।
और पढ़ें: CBSE पेपर लीक पर पीएम नाराज, जावड़ेकर ने कहा - नहीं बख्शे जाएंगे दोषी
उधर सीबीएसई पेपर लीक मामले में केंद्रीय शिक्षा मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
पेपर लीक की वजह से सीबीएसई 10वीं की गणित और 12वीं की अर्थशास्त्र की परीक्षा दोबारा लेगा। हालांकि अभी तक नई तारीकों का ऐलान नहीं किया गया है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए जावड़ेकर ने कहा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं अभिभावकों और छात्रों के दर्द को समझ सकता हूं। मैं भी एक पिता हूं। इस पेपर लीक में जो भी दोषी होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।'
खबरों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पेपर लीक को लेकर नाराजगी जताई है।
जावड़ेकर ने कहा कि पुलिस जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार करेगी। उन्होंने कहा कि जैसे एसएससी मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वैसे ही इस मामले में भी गिरफ्तारियां होंगी।
उन्होंने का कि पेपर लीक से सीबीएसई की साख को दाग लगा है और जल्द ही नई तारीखों का ऐलान किया जाएगा।
और पढ़ें: CBSE पेपर लीक: कांग्रेस ने की जांच की मांग, कहा- बर्खास्त किए जाएं शिक्षा मंत्री और CBSE चीफ
Source : News Nation Bureau