CBI विवाद: राकेश अस्थाना ने अपने खिलाफ फैसले में सुधार को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट से किया अपील, सुनवाई आज

पिछले सप्ताह शुक्रवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने राकेश अस्थाना के खिलाफ कथित घूस मामले में सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर को रद्द करने की याचिका खारिज कर दी थी.

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
CBI विवाद: राकेश अस्थाना ने अपने खिलाफ फैसले में सुधार को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट से किया अपील, सुनवाई आज

सीबीआई के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना (फाइल फोटो)

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना ने अपने खिलाफ आए फैसले में सुधार की मांग करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट में अपील की है. अस्थाना के आवेदन पर हाई कोर्ट गुरुवार को सुनवाई करेगा. पिछले सप्ताह शुक्रवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने राकेश अस्थाना के खिलाफ कथित घूस मामले में सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर को रद्द करने की याचिका खारिज कर दी थी. अस्थाना ने कोर्ट से सीबीआई द्वारा दर्ज प्राथमिकी रद्द करने की मांग की थी.

Advertisment

दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस नजमी वजीरी की एकल पीठ ने अस्थाना को अंतरिम संरक्षण देने से इंकार कर दिया था और सीबीआई को निर्देश दिया था कि वह अस्थाना के खिलाफ 10 सप्ताह में जांच पूरी करे.

जस्टिस वजीरी ने अस्थाना और निलंबित पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) देवेंद्र कुमार की याचिका पर फैसला 20 दिसंबर को सुरक्षित कर लिया था, जिसमें दोनों ने अपने खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने की मांग की थी. अस्थाना ने कहा था कि उनके खिलाफ दर्ज मामले अवैध और दुर्भावनापूर्ण हैं.

अपदस्थ सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा के वकील ने अस्थाना के खिलाफ एजेंसी की कार्रवाई को जायज ठहराया था और कहा था कि प्राथमिकी मौजूदा कानूनों के अनुरूप और उचित प्रक्रिया के तहत दर्ज की गई थी.

और पढ़ें : आलोक वर्मा के बाद CBI के नए निदेशक के लिए चयन समिति की बैठक 24 जनवरी को

सीबीआई के अनुसार, कुमार ने मांस कारोबारी मोईन कुरैशी मामले के एक गवाह, सतीश सना बाबू के बयान के साथ छेड़छाड़ की थी, जिसमें उन्होंने दिखाया था कि सना ने अपना बयान दिल्ली में 26 सितंबर, 2018 को दर्ज कराया था.

सीबीआई ने अस्थाना, कुमार और दो अन्य के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की थी, जिसमें आरोप था कि उन्होंने दिसंबर 2017 से अक्टूबर 2018 के बीच कम से कम पांच बार रिश्वत ली थी.

और पढ़ें : विवाद के बीच राष्ट्रपति ने जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दिनेश माहेश्वरी को SC का जज नियुक्त किया

1984 बैच के गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी अस्थाना पर आरोप है कि उन्होंने एक कारोबारी से 2 करोड़ रुपये लिए थे. इस कारोबारी के खिलाफ कुरैशी मामले में जांच चल रही थी. मामले की जांच अस्थाना के नेतृत्व वाला एक विशेष जांच दल (एसआईटी) कर रहा था.

Source : News Nation Bureau

Cbi Bribery Case सीबीआई विवाद Rakesh Asthana CBI CONTROVERSY सीबीआई Central Bureau of Investigation cbi Delhi High Court Alok Verma राकेश अस्थाना
      
Advertisment