लोकसभा चुनाव: कर विभाग ने अपने अधिकारियों से पैसे, शराब की गैरकानूनी आवाजाही पर निगाह रखने को कहा

सीबीआईसी ने अपने फील्ड अधिकारियों से मुद्रा, शराब या सोने की गैरकानूनी तरीके से आवाजाही पर निगाह रखने को कहा है.

सीबीआईसी ने अपने फील्ड अधिकारियों से मुद्रा, शराब या सोने की गैरकानूनी तरीके से आवाजाही पर निगाह रखने को कहा है.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
लोकसभा चुनाव: कर विभाग ने अपने अधिकारियों से पैसे, शराब की गैरकानूनी आवाजाही पर निगाह रखने को कहा

फाइल फोटो

 केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपने फील्ड अधिकारियों से मुद्रा, शराब या सोने की गैरकानूनी तरीके से आवाजाही पर निगाह रखने को कहा है. लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को होना है. सीबीआईसी ने अपने कर अधिकारियों से तत्काल आधार पर अन्य सरकारी एजेंसियों से खुफिया सूचना और जब्ती की जानकारी साझा करने को कहा है. सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होगा. वोटों की गिनती 23 मई को होगी. 

Advertisment

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड ने यह निर्देश निर्वाचन आयोग द्वारा बुलाई गई कई विभागों की बैठक के बाद आया है. सीबीआईसी ने अपने निर्देश में कहा है कि गैरकानूनी धन, शराब और सोने के अलावा जाली भारतीय मुद्रा (एफआईसीएन) तथा नार्कोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सबस्टान्स (एनडीपीसी) को पकड़ने के प्रयास किए जाने चाहिए. 

इसके अलावा घरेलू के अलावा सीमापार से वाहनों, ट्रेनों, निजी चार्टर्ड उड़ानों के अलावा वाणिज्यिक उड़ानों पर भी कड़ी निगरानी करने को कहा गया है. 

सीबीआईसी ने कहा कि 'आपके अधिकार क्षेत्र के तहत खुफिया इकाइयों को निर्देश दिया जाता है कि वे सूचनाएं जुटाएं और खुफिया जानकारी स्थापित करें. मोबाइल दल और विशेष टीमों का गठन किया जा सकता है, जिससे संवेदनशील क्षेत्रों, वस्तुओं और इकाइयों पर निगाह रखी जा सके.'

Source : PTI

Lok Sabha Elections Illegal Liquor
Advertisment