CBIvsMamata: केंदीय मंत्री अठावले का ममता बनर्जी पर आरोप, संविधान के खिलाफ काम कर रहीं सीएम

पश्चिम बंगाल में सीबीआई और पुलिस के टकराव की पृष्ठभूमि में केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा.

पश्चिम बंगाल में सीबीआई और पुलिस के टकराव की पृष्ठभूमि में केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
CBIvsMamata: केंदीय मंत्री अठावले का ममता बनर्जी पर आरोप, संविधान के खिलाफ काम कर रहीं सीएम

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (फाइल फोटो)

पश्चिम बंगाल में सीबीआई और पुलिस के टकराव की पृष्ठभूमि में केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा. आठवले ने आरोप लगाया कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी संविधान के विरुद्ध काम कर रही हैं. आरपीआई (ए) के नेता आठवले ने एक बयान में कहा, 'ममता बनर्जी सीबीआई का विरोध करके संविधान के विरूद्ध कार्य कर रही हैं और यह पूर्णत: अनुचित है.' उन्होंने कहा, 'यदि कोई भ्रष्टाचार में लिप्त है तो उसकी जांच करने का पूरा अधिकार सीबीआई के पास है. सीबीआई को जांच से रोके जाने से यही साबित होता है कि स्थानीय सरकार और अधिकारी भ्रष्टाचार को संरक्षण दे रहे हैं.'

Advertisment

मंत्री ने कहा कि सीबीआई के अधिकारियों को हिरासत में लेना और प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का धरना पर बैठना उचित नहीं है . उन्होंने कहा कि इस घटना का राजनीतिकरण किया जाना ठीक नहीं है और राज्य सरकार को भ्रष्टाचार के मामले में जांच में सहयोग करना चाहिए.

और पढ़ें:  CBI ने प.बंगाल के चीफ सेक्रेटरी, डीजीपी और कमिश्नर पर सुप्रीम कोर्ट में दायर की अवमानना याचिका 

गौरतलब है कि चिटफंड घोटाला मामले में सीबीआई द्वारा कोलकाता पुलिस प्रमुख राजीव कुमार से पूछताछ करने के प्रयास के बाद केंद्र सरकार पर सीबीआई के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए ममता बनर्जी रविवार शाम को कोलकाता में धरने पर बैठ गयीं. सीबीआई की एक टीम रविवार को मध्य कोलकाता में कुमार के लाउडन स्ट्रीट स्थित आवास पहुंची थी लेकिन वहां तैनात कर्मियों ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया और उन्हें थाने ले गए. सीबीआई कुमार से लापता दस्तावेज और फाइलों के बारे में पूछताछ करना चाहती थी.

Source : PTI

West Bengal cbi Ramdas Athawale
      
Advertisment