CBI Vs Mamata: ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ सीबीआई और केंद्र आज जाएंगे सुप्रीम कोर्ट

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में मचे हाई वोल्टेज ड्रामे के बीच सीबीआई और केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट का रूख करने की तैयारी में हैं. सीबीआई के अंतरिम निदेशक एम नागेश्वर ने कहा है कि आज सुप्रीम कोर्ट जाएंगे क्योंकि पश्चिम बंगाल पुलिस सहयोग नहीं कर रही है.

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में मचे हाई वोल्टेज ड्रामे के बीच सीबीआई और केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट का रूख करने की तैयारी में हैं. सीबीआई के अंतरिम निदेशक एम नागेश्वर ने कहा है कि आज सुप्रीम कोर्ट जाएंगे क्योंकि पश्चिम बंगाल पुलिस सहयोग नहीं कर रही है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
CBI Vs Mamata: ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ सीबीआई और केंद्र आज जाएंगे सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में मचे हाई वोल्टेज ड्रामे के बीच सीबीआई और केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट का रूख करने की तैयारी में हैं. सीबीआई के अंतरिम निदेशक एम नागेश्वर ने कहा है कि सोमवार को सीबीआई सुप्रीम कोर्ट जाएंगी क्योंकि पश्चिम बंगाल पुलिस सहयोग नहीं कर रही है. नागेश्वर राव ने कहा कि हम अपने वकीलों से बातचीत कर रहे हैं और फिर अगला कदम उठाया जाएगा. बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार के अटॉर्नी जनरल या सोलिटरी जनरल सुप्रीम कोर्ट में इस मामले को रखेंगे. वो कोर्ट को बताएंगे कि ममता सरकार जांच में मदद नहीं कर रही है. इसके साथ ही वो इस मामले में जल्द से जल्द सुनवाई की तारीख मांग सकते हैं. इसके साथ ही वो सुप्रीम कोर्ट से पश्चिम बंगाल सरकार और पुलिस के लिए उचित निर्देश मांगेंगे.

Advertisment

बता दें कि सीबीआई के अंतरिम प्रमुख एम नागेश्वर राव ने कहा कि कोलकाता के कमिश्नर राजीव कुमार के खिलाफ सबूत मिले हैं. राजीव कुमार के खिलाफ पूछताछ को लेकर वारंट के बात पर नागेश्वर राव ने कहा कि हमें वारंट की जरूर नहीं है, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार काम कर रहे हैं. सेक्शन165 के अनुसार हमें वारंट की जरूत नहीं है. नागेश्वर राव ने आगे कहा कि हम पर कोई दवाब नहीं हैं और पश्चिम बंगाल के राज्यपाल से नहीं मिलेंगे.

इसे भी पढ़ें: कोलकाता में हाई वोल्टेज ड्रामा, ममता बनर्जी ने कहा-इमरजेंसी जैसे हालात

राजीव कुमार ने शारदा चिट फंड केस में सबूतों को नष्ट करने का आरोप लगा है. उस दौरान राजीव कुमार एसआईटी प्रमुख थे.

बता दें कि कोलकाता के पुलिस आयुक्त राजीव कुमार के यहां लंदन स्ट्रीट स्थित आधिकारिक आवास पर रविवार को उस समय हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जब वहां पहुंचे केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के एक दल को राज्य के पुलिसकर्मियों ने रोक दिया और वे इसके बाद संघीय जांच एजेंसी के अधिकारियों को जबरदस्ती पुलिस थाने भी ले गए. हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया.

वहीं, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को आरोप लगाया कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की तरफ से सीबीआई को निर्देश दे रहे थे. ममता देश के संघीय ढांचे को बचाने के लिए शहर के मध्य में धरने पर बैठ गई हैं.

(इनपुट एजेंसी)

Source : News Nation Bureau

BJP Modi Government West Bengal Mamata Banerjee kolkata cbi Mamta Banerjee rajeev kumar CBI Vs Mamata CBI vs Mamta CBI vs Bengal Rajeev Kumar Kolkata police commissioner
      
Advertisment