/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/26/10-68-LaluTejaswi_5.jpg)
लालू यादव और तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)
रेलवे टेंडर घोटाले मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने लालू यादव और तेजस्वी यादव को तीन और चार अक्टूबर को पूछताछ के लिए समन भेजा है। इससे पहले भी सीबीआई दोनों को समन भेज चुका है, लेकिन दोनों पेश नहीं हुए थे।
सीबीआई दोनों नेताओं को इससे पहले दो बार समन भेज चुका है लेकिन दोनों बार वे पेश नहीं हुए हैं। मंगलवार को तेजस्वी ने सीबीआई के सामने पेश होने के लिए समय मांगा था।
तेजस्वी यादव के अलावा उनके पिता लालू यादव पर रेलमंत्री रहने के दौरान कथित तौर पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है। खुलासे के बाद इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है।
#FLASH: CBI summons Lalu Prasad Yadav on October 3 and Tejashwi Yadav on October 4 in the Railway hotel tender case.
— ANI (@ANI) September 26, 2017
उन पर आरोप है कि आईआरसीटीसी के दो होटलों के रखरखाव का ठेका देने में कथित तौर पर भ्रष्टाचार हुआ है और इसमें पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव पर भी आरोप लगाया गया है।
इसे भी पढ़ेंः तेजस्वी भी नहीं हुए सीबीआई के सामने पेश, मांगा समय
इससे पहले सीबीआई ने पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू को 25 सितंबर और उनके बेटे तेजस्वी यादव को 26 सितंबर को पेश होने को कहा था। लेकिन वे दोनों पेश नहीं हुए थे।
वहीं सीबीआई ने इन दोनों नेताओं को 11 और 12 सितंबर को पेश होने के लिए समन भेजा था। लालू यादव ने रांची में चारा घोटाले पर चल रहे अदालती मामले का हवाला देकर सीबीआई के सामने पेश नहीं हुए थे।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
HIGHLIGHTS
- CBI ने लालू-तेजस्वी को पूछताछ के लिए फिर भेजा समन
- लालू-तेजस्वी को पूछताछ के लिए तीन और चार अक्टूबर को बुलाया
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us