CBI ने NDA के प्रिंसपल-प्रोफ़ेसर के ख़िलाफ़ मामला किया दर्ज़, फैकल्टी नियुक्ति में गड़बड़ी का आरोप

इस मामले में सीबीआई ने बुधवार को पुणे में नैशनल डिफेंस अकैडमी के प्रिंसिपल समेत कई विभागों के एचओडी और प्रोफ़ेसर्स के घर और ऑफ़िस में छापेमारी की।

इस मामले में सीबीआई ने बुधवार को पुणे में नैशनल डिफेंस अकैडमी के प्रिंसिपल समेत कई विभागों के एचओडी और प्रोफ़ेसर्स के घर और ऑफ़िस में छापेमारी की।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
CBI ने NDA के प्रिंसपल-प्रोफ़ेसर के ख़िलाफ़ मामला किया दर्ज़, फैकल्टी नियुक्ति में गड़बड़ी का आरोप

सीबीआई (फाइल फोटो)

सीबीआई (केंद्रीय जांच ब्यूरो) ने बुधवार को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) के प्रिंसिपल, चार प्रोफ़ेसर समेत कुछ अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ शिक्षकों के चयन और नियुक्ति में अनियमितताओं और गड़बड़ी मामले को लेकर मामला दर्ज़ किया है।

Advertisment

इस मामले में सीबीआई ने बुधवार को पुणे में नैशनल डिफेंस अकैडमी के प्रिंसिपल समेत कई विभागों के एचओडी और प्रोफ़ेसर्स के घर और ऑफ़िस में छापेमारी की।

इन सभी लोगों पर आरोप है कि इन्होंने एनडीए में पढ़ाने के लिए प्रोफ़ेसर्स की नियुक्ति और चयन में अनियमितताएं और गड़बड़ियां की थी।

जिसके बाद सीबीआई ने सभी आरोपियों के ख़िलाफ़ केस रजिस्टर कर लिया है।

अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) ने प्रिंसिपल ओम प्रकाश शुक्ला, राजनीति विज्ञान के एक प्रोफेसर, विभागाध्यक्ष, रासायन विज्ञान के एक असिस्टेंट प्रोफेसर तथा गणित विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर के खिलाफ कथित आपराधिक षड्यंत्र, धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार निरोधक कानून के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है

बता दें कि शुक्ला को 2011 में खडगवासला, पुणे स्थित सशस्त्र बलों के प्रशिक्षण केंद्र का प्रिंसिपल नियुक्त किया गया था।

और पढ़ें- राहुल पर जेटली का पलटवार, कहा-आखिर उन्हें पता ही कितना है?

Source : News Nation Bureau

NDA cbi national defense academy Pune Khadagwasla
Advertisment