सीबीआई ने हनीफ कादावाला केस में छोटा राजन और बाकी गैंग मेंबर्स के खिलाफ एक केस दर्ज किया है।
हनीफ कदावाला वही शख्स है जिसने कथित तौर पर 1993 मुंबई ब्लास्ट के वक्त संजय दत्त को AK-56 दिया था। वो मुंबई हमलों में मुख्य आरोपी था जिसको उसके बांद्रा ऑफिस में 17 फरवरी 2001 को गोली मार दी गई।
रविवार को सीबीआई ने ये केस छोटा राजन के खिलाफ दर्ज किया है कि उसने ही हनीफ कादावाला की हत्या के कनेक्शन में केस रजिस्टर किया गया है।
कदावाला ने कथित तौर पर इन हथियारों को संजय दत्त के गराज में छुपा रखा था लेकिन संजय दत्त ने इसके बारे में जानकारी होने से इंकार किया था उनका कहना था उनको कहना था कि ब्लास्ट की किसी भी साजिश से कोई लेना देना नहीं रहा है।
Source : News Nation Bureau