पंजाब नेशनल बैंक को अरबों का चूना लगाकर फरार हुए नीरव मोदी पर हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। इस बीच दो अन्य भगोड़े विजय माल्या और ललित मोदी को भारत वापस लाने की कोशिश में कितने खर्च हुए हैं यह जानकारी देने से सीबीआई ने इनकार कर दिया है।
पुणे निवासी आरटीआई कार्यकर्ता विहार धुर्वे ने जांच एजेंसी सीबीआई से पूछा था कि 9,000 करोड़ के आरोपी विजय माल्या और मनी लॉन्ड्रिंग का केस झेल रहे ललित मोदी को वापस भारत लाने में कितने खर्च हुए?
सीबीआई ने आरटीआई एक्ट की धारा 24 का हवाला देते हुए जानकारी देने से इनकार कर दिया। आपको बता दें कि सीबीआई की टीम ने माल्या और मोदी के मामले में कई बार विदेश का दौरा किया है।
और पढ़ें: PNB घोटाला- सीबीआई ने 3 और अधिकारियों को किया गिरफ्तार
शराब कारोबारी विजय माल्या मार्च 2016 में देश छोड़कर फरार हो गये थे। उनके खिलाफ सीबीआई ने लुकआउट नोटिस जारी किया था।
आपको बता दें कि ललित मोदी और विजय माल्या के विदेश भाग जाने के बाद से विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर निशाना साध रही है।
पिछले दिनों कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक ट्वीट में कहा था, 'घोटालेबाजों को भागने का फार्मूला : ल (मो) प्लस नी (मो) यानी भाग(गो)।'
और पढ़ें: रोटोमैक के मालिक विक्रम कोठारी के आवास पर CBI की छापेमारी जारी
Source : News Nation Bureau