/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/16/37-Msisodia.jpg)
दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया (फाइल फोटो)
दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया के घर सीबीआई अधिकारियों की टीम पहुंची है। सीबीआई का कहना है कि वह पार्टी के सोशल मीडिया कैंपेन 'टॉक टू एके' मामले में उनका बयान लेने पहुंची है।
सीबीआई आम आदमी पार्टी की सरकार के सोशल मीडिया कैंपेन 'टॉक टू एके' में हुई कथित अनियमितता के मामले में केस दर्ज कर चुकी है। सीबीआई ने कहा, 'मनीष सिसौदिया के घर पर कोई छापा नहीं मारा गया है और नहीं उनके घर की तलाशी ली गई है। सीबीआई मौजूदा जांच में उनका स्पष्टीकरण चाहती है।'
सीबीआई ने दिल्ली सरकार के सतर्कता विभाग की शिकायत के बाद सिसौदिया के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी। शिकायत में कहा गया था कि दिल्ली सरकार ने इस कार्यक्रम के लिए एक पीआर कंपनी को हायर किया था और इसके लिए 1.5 करोड़ रुपये के खर्च का प्रस्ताव तैयार किया गया था।
CBI reaches Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia's residence. pic.twitter.com/u4ssV0wxpY
— ANI (@ANI_news) June 16, 2017
सरकार के इस प्रस्ताव पर दिल्ली सरकार के प्रधान सचिव ने कथित तौर पर आपत्ति दर्ज कराई थी लेकिन सरकार ने इसे नजरअंदाज कर दिया।
HIGHLIGHTS
- दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया के घर सीबीआई अधिकारियों की टीम पहुंची है
- सीबीआई आम आदमी पार्टी की सरकार के सोशल मीडिया कैंपेन 'टॉक टू एके' में हुई कथित अनियमितता के मामले में केस दर्ज कर चुकी है