सीबीआई ने एनडीटीवी के सह संस्थापक और एग्जिक्यूटिव चेयरपर्सन प्रणव रॉय के दिल्ली और देहरादून स्थित घर पर छापा मारा है। जांच एजेंसी दिल्ली और देहरादून में कुल 4 ठिकानों पर तलाशी ले रही है।
सीबीआई ने प्रणव रॉय, उनकी पत्नी राधिका रॉय, एक निजी कंपनी समेत अन्य लोगों के खिलाफ बैंक को कथित रूप से नुकसान पहुंचाने के आरोप में केस दर्ज किया है।
वहीं इस मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू ने कहा, 'हमारी सरकार हस्तक्षेप में विस्वास नहीं रखती, सीबीआई के पास जरूर कोई अहम जानकारी होगी इसलिए उन्होने कार्रवाई की।'
रॉय के खिलाफ यह मामला कथित रूप से आईसीआईसीआई बैंक के 48 करोड़ रुपये के लोन डिफॉल्ट से जुड़ा हुआ है। सीबीआई की तरफ से दर्ज एफआईआर के मुताबिक आरआरपीआर नाम की कंपनी ने डिफॉल्ट किया, जिसका पूरा नाम राधिक रॉय प्रणव रॉय प्राइवेट लिमिटेड है।
बीएसई में एनडीटीवी का शेयर करीब 4 फीसदी की कमजोरी के साथ 60 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
छापे के बाद बीजेपी के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, 'कानून का डर सबको होना चाहिए और इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कौन हैं।'
वहीं इस छापे को लेकर एनडीटीवी का कहना है, 'सीबीआई का यह छापा उसे और उसके प्रमोटर कंपनियों को परेशान करने के लिए है।' साथ ही कहा, 'एनडीटीवी और उसके प्रमोटर कंपनियां पर छापे साजिश के तहत है। एनडीटीवी इस साजिश के खिलाफ अंत तक लड़ेगी।'
इतना ही नहीं एनडीटीवी ने एक अन्य बयान में कहा, 'यह सब लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कमजोर करने की कोशिश है।' चैनल ने अपने बयान में पूरी तरह से मुस्तैदी के साथ लड़ने की बात को दोहराते हुए कहा, 'यह एक संदेश है उनके लिए जो देश के इंस्टीट्यूशंस को बरबाद करने में लगे हैं, हम इस दौरान अपने देश के लिए लड़ेंगे और जीतेंगे।'
इसे भी पढ़ेंः किसानों का प्रदर्शन चौथे दिन जारी,कल मुंबई को छोड़कर महाराष्ट्र रहेगा बंद
Source : News Nation Bureau