लालू को सीबीआई के समन भेजे जाने पर बोली JDU, कर्मों का फल भोग रहे हैं

लालू प्रसाद और उनके बेटे तेजस्वी प्रसाद यादव को सम्मन जारी किए जाने पर जेडीयू ने लालू पर निशाना साधते हुए कहा कि यह उनके कर्मो का फल है।

लालू प्रसाद और उनके बेटे तेजस्वी प्रसाद यादव को सम्मन जारी किए जाने पर जेडीयू ने लालू पर निशाना साधते हुए कहा कि यह उनके कर्मो का फल है।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
लालू को सीबीआई के समन भेजे जाने पर बोली JDU, कर्मों का फल भोग रहे हैं

नीरज कुमार (फाइल फोटो)

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा भ्रष्टाचार के एक मामले में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद और उनके बेटे तेजस्वी प्रसाद यादव को सम्मन जारी किए जाने पर जेडीयू (जनता दल युनाइटेड) ने लालू पर निशाना साधते हुए कहा कि यह उनके कर्मो का फल है। 

Advertisment

जेडीयू के प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा, 'नवरात्र के समय जहां लोग मां दुर्गा की अराधना के लिए मंदिर जा रहे हैं, वहीं लालू प्रसाद को अदालत, सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है।'

नीरज कुमार ने कहा, "लालू ने जैसा कर्म किया है, वैसा ही फल वह और उनका परिवार भोग रहा है। 'नेपाल' जाने से भी 'कपाल' साथ नहीं छोड़ता है और यह उनके कर्मो का ही फल है कि नवरात्र के पवित्र दिनों में भी उन्हें कोर्ट-कचहरी और ईडी, सीबीआई के चक्कर काटने पड़ रहे हैं।"

नीरज ने आगे कहा, 'मुकदमे, पेशी, अदालत, सीबीआई, बेऊर जेल, होटवार जेल के तो लालू अभ्यस्त हैं। लालू को तो कोई मानसिक परेशानी नहीं है, चिंता तो बच्चों की है, जो उनके कारनामों का फल भोगेंगे।'

उल्लेखनीय है कि सीबीआई ने शुक्रवार को लालू प्रसाद एवं उनके बेटे तेजस्वी यादव को वर्ष 2006 में आईआरसीटीसी के दो होटलों का ठेका एक निजी कंपनी को देने में की गई अनियमितता के संबंध में पूछताछ के लिए एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए सम्मन जारी किया है।

दाऊद की पत्नी मुंबई आई तब मोदी सरकार सो रही थी: कांग्रेस

Source : IANS

Tejaswi Yadav JDU Lalu Prasad Raid cbi
Advertisment