logo-image

कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार के घर CBI की रेड

कर्नाटक कांग्रेस (Congress) के अध्यक्ष डीके शिवकुमार (DK Shivkumar) के घर सीबीआई (CBI) ने छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में यह छापेमारी हुई है.

Updated on: 05 Oct 2020, 11:19 AM

बेंगलुरु:

कर्नाटक कांग्रेस (Congress) के अध्यक्ष डीके शिवकुमार (DK Shivkumar) के घर सीबीआई (CBI) ने छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में यह छापेमारी हुई  है. सीबीआई की टीम सुबह बेंगलुरु के सदाशिव नगर में मौजूद डीके शिवकुमार घर रेड कर रही है. खबर है कि उनके भाई और सांसद डीके सुरेश सहित कुछ अन्य लोगों के घर पर भी छापेमारी जा रही है.

आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने के मामले में पिछले तकरीबन 2 साल से डीके शिवकुमार ईडी और इनकम टैक्स की जांच का सामना कर रहे हैं. पिछले साल राज्य सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी जिसके बाद आज करीब 15 जगहों पर एक साथ छापेमारी हो रही है. सीबीआई को छापेमारी में उनके घर से 50 लाख रुपये बरामद हुए हैं.