logo-image

पीएनबी घोटाला: बैंक के पूर्व प्रबंध निदेशक और ICICI बैंक के अधिकारी से पूछताछ

हीरा कारोबारी नीरव मोदी के लगभग 13 हजार करोड़ के पीएनबी घोटाले में सीबीआई ने पंजाब नेशनल बैंक के पूर्व प्रबंध निदेशक उषा अनंत सुब्रमण्यम और आईसीआईसीआई बैंक के कार्यकारी निदेशक एन एस कंनन से पूछताछ की।

Updated on: 27 Feb 2018, 08:35 PM

नई दिल्ली:

हीरा कारोबारी नीरव मोदी के लगभग 13 हजार करोड़ के पीएनबी घोटाले में सीबीआई ने पंजाब नेशनल बैंक के पूर्व प्रबंध निदेशक उषा अनंत सुब्रमण्यम और आईसीआईसीआई बैंक के कार्यकारी निदेशक एन एस कंनन से पूछताछ की।

सीबीआई के अफसरों ने बताया कि बैंक के इन पूर्व अधिकारियों से पूछताछ सीबीआई के मुंबई कार्यालय में की गई है।

अधिकारी ने बताया कि सीबीआई को पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से शिकायत मिली है कि बैंक को गीतांजलि ग्रुप के जरिए करीब 12.51 बिलियन का नुकसान हुआ है।

इसके अलावा पीएनबी के दो जनरल मैनेजर नेहल अहमल और विमलेश कुमार से भी पूछताछ की गई है।

और पढ़ें: 11,400 करोड़ रुपये नहीं, 13,000 करोड़ रुपये का है घोटाला: PNB

सोमवार को भी इस घोटाले में सीबीआई ने 3 ऑडिटर्स और दो जनरल मैनेजर से पूछताछ की थी। इस मामले में सीबीआई ने पहली एफआईआर 14 फरवरी को घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी, उसकी पत्नी एमी, भाई निशाल और मामा मेहुल चोकसी और उनकी कंपनी फायरब्रांड डायमंड के खिलाफ दर्ज की थी।

नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और उनका पूरा परिवार बीते जनवरी में देश छोड़ चुके हैं। एफआईआर में घोटाले की राशि बिलियन बताई गई है। इस मामले में सीबीआई अबतक 12 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

और पढ़ें: पीएनबी घोटाला : दूसरे दिन भी CBI ने की बैंक के MD से पूछताछ, 11,400 करोड़ रुपये का है स्कैम