/newsnation/media/post_attachments/images/2017/05/08/41-Huda.jpeg)
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुडा (फाइल फोटो)
पंचकुला में 14 औद्योगिक भूखंड के आवंटन में हुई कथित अनियमितता के मामले में सीबीआई ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुडा से पूछताछ की है।
कथित लैंड डील के मामले में पहली बार हुडा से पूछताछ की गई है। जमीन का आवंटन हरियाणा अर्बन डिवेलपमेंट अथॉरिटी ने किया था और उस वक्त हुडा इसके प्रमुख थे। हरियाणा अर्बन डिवेलपमेंट अथॉरिटी का प्रमुख राज्य का मुख्यमंत्री होता है।
#Correction Frmr Haryana CM BS Hooda being questioned by CBI over irregularities in allocation of industrial plots in Panchkula: CBI sources
— ANI (@ANI_news) May 8, 2017
सीबीआई के प्रवक्ता ने कहा, 'हां, उनसे पूछताछ की जा रही है।' हाल ही में एजेंसी ने इस मामले में यूपीएससी सदस्य और तत्कालीन प्रधान सचिव से पूछताछ कर चुकी है। एजेंसी के मुताबिक हुडा के आदेश पर कथित आवंटन किया गया।
आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
एंटरटेनमेंट की बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
HIGHLIGHTS
- जमीन आवंटन घोटाला मामले में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुडा से CBI ने की पूछताछ
- जमीन का आवंटन हरियाणा अर्बन डिवेलपमेंट अथॉरिटी ने किया था और उस वक्त हुडा इसके प्रमुख थे
Source : News Nation Bureau